14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bus accident: यात्रियों से भरी बस पलटी, महिला की मौत, 4 महिलाओं समेत 6 घायल, पहुंचे विधायक

Bus accident: मुसरा रोड चकदेही नाला के पास हुआ हादसा, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

Bus overturned
Accidental bus

मनेंद्रगढ़. एमसीबी जिले में बुधवार को ग्राम केल्हारी मुसरा रोड चकदेही नाला के पास बस (Bus accident) अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार मचाने लगे। हादसे में बस में सवार बुटल बाई पति प्रमोधन (48) निवासी ग्राम मुसरा की मौत हो गई, जबकि 6 यात्री घायल हो गए। सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक गुलाब कमरो मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।

यात्री बस क्रमांक सीजी 15 एसबी 0284 एमसीबी जिले में बुधवार को ग्राम केल्हारी मुसरा रोड चकदेही नाला के पास अनियंत्रित होकर पलट (Bus accident) गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने तत्काल थाना कोतवाली को सूचना दी। स्थानीय लोग मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

साथ ही घायलों (Bus accident) को मनेद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल मरीजों का उपचार प्रारंभ किया। घायलों में राम बाई पति स्व कमल, सुनती स्व राम प्रसाद, निर्जला सिंह पति नंदराम, राजकुमारी पति अजमेर, दीनदयाल व बोधल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Ambikapur-Shahdol train: सिग्नल फेल होने से 1 घंटे 20 मिनट रुकी रही अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन, एनएच पर भी लगा जाम

Bus accident: सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक

घटना (Bus accident) की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गुलाब कमरो मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने निर्देश दिए। साथ ही घायलों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नजर आए।

उन्होंने मृतक महिला व अन्य बस में फंसे घायल यात्रियों की भी दूरभाष पर जानकारी ली। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि आनंद राय, रामनरेश पटेल, राजू सोनी, प्रवीण निशि भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।