CG News:हाईटेक नंबर प्लेट की बुकिंग स्वयं या परिवहन सुविधा केंद्र या चॉइस सेंटर के माध्यम से परिवहन वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।
CG News: अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड 1.27 लाख गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने को लेकर आरटीओ कार्यालय में 10 से 12 मई तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। जिसमें आवेदन को आरसी कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया और निर्धारित शुल्क जमा करने की सुविधाएं मिलेगी। साथ ही आरसी से मोबाइल नंबर लिंक किया जाएगा।
परिवहन विभाग के मुताबिक पुराने वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्य किया गया है। आम जनता को सुविधाएं देने नंबर प्लेट की बुकिंग, फिटमेंट कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा हाईटेक नंबर प्लेट की बुकिंग स्वयं या परिवहन सुविधा केंद्र या चॉइस सेंटर के माध्यम से परिवहन वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है। भविष्य में हाईटेक नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही और जुर्माना भरना पड़ सकता है। गौरतलब है कि एचएसआरपी एक विशेष क्रोमियम आधारित होलोग्राम, लेजर ब्रांडेड पहचान संया सहित टेपिर प्रूफ नंबर प्लेट है। जो नॉन-रिमूवेबल लॉक, नॉन-रियूजेबल स्नैप लॉक के साथ वाहन में लगाया जाना है।
गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नबंर प्लेट अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर्ड पंजीकृत सभी श्रेणी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदले जाएंगे। परिवहन विभाग ने कोरिया आरटीओ कार्यालय को जोन-बी में रखा गया है। जहां मेसर्स रोसमर्टा सेटी सिस्टम लिमिटेड को काम दिया गया है। कंपनी टू-व्हीलर मोटर साइकिल, स्कूटर, मोपेड के अलावा ट्रैक्टर, पॉवर टीलर, ट्रेलर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाएगी। जिसके लिए जीएसटी सहित अलग-अलग दर निर्धारित है। सभी भुगतान केवल डिजिटल मोड के माध्यम से किए जाएंगे। कोरिया में कुल127000 गाड़ियां पंजीकृत हैं।
इतनी गाड़ियां पंजीकृत
वाहन प्रकार संख्या
बाइक/स्कूटर 101249
मोटर कार 7२98
ट्रैक्टर 3810
कंस्ट्रक्शन व्हीकल 30
ओमनी बस 1050
एक्सकेवेटर 209
ट्रेलर कृषि 136
थ्री व्हीलर पैसेंजर 105
गुड्स कैरियर 1120
ट्रैक्टर कमर्शियल 346
मैक्सी कैब 67
मोटर कैब 78
बस 48
एजुकेशनल बस 44
ट्रेलर कमर्शियल 55
कुल गाड़ियां 127000
ये शुल्क निर्धारित
वाहनों के प्रकार शुल्क (रुपए)
दोपहिया वाहन 365.80
तीनपहिया वाहन 427.16
हल्के मोटरयान 656.80
भारी वाहन 705.64
(जीएसटी अतिरिक्त देना होगा)
अप्रैल 2019से पहले रजिस्टर्ड प्रत्येक वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाने का काम चल रहा है। कोरिया में कुल 127000 गाड़ियां पंजीकृत हैं। नंबर प्लेट लगाने 10 से 12 मई तक विशेष शिविर लगाया जाएगा।
अनिल भगत, जिला परिवहन अधिकारी कोरिया