6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में विद्युत विभाग के एई समेत 3 की मौत, बोलेरो ने मारी कार को टक्कर, जबकि 2 बाइक में हुई भिड़ंत

Car accident: 2 अलग-अलग सडक़ हादसे में 3 लोगों की मौत से उनके परिजनों में पसरा मातम, विभागीय काम से लौटने के दौरान सहायक अभियंता की कार को बोलेरो ने मारी टक्कर

2 min read
Google source verification
Road accident

AE Ramkumar Gagoriya

बैकुंठपुर. Road accident: कोरिया जिले में गुरुवार की रात अलग-अलग दो सडक़ हादसे में सीएसईबी के सहायक अभियंता सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना में बैकुंठपुर विद्युत विभाग में पदस्थ एई कार में सवार होकर विभागीय काम से 9 मार्च की रात लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पीएम पश्चात मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया।


पहली घटना में सीतापुर के ग्राम सरगा निवासी रामकुमार गगोरिया पिता दिलराम 35 वर्ष विद्युत विभाग बैकुंठपुर में सहायक अभियंता के रूप मे ंपदस्थ थे। वे 9 मार्च को विभागीय काम से पटना गए थे। काम खत्म कर शाम को वे अपनी कार क्रमांक सीजी 13 एएम-9329 से बैकुंठपुर लौट रहे थे।

इसी दौरान एनएच पर बैकुंठपुर से लगे कोदवारीडांड के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 एजे-8351 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय युवा दीपक सिंह चौहान ने घायल एई को बैकुंठपुर अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के मांमा आरआई छत्रसाय नागदेव ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ धारा 304-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें: रास्ता जाम कर डीजे बजा रहे युवकों ने आरक्षक से की मारपीट, फिर थाना प्रभारी ने उतारी सबकी खुमारी


बाइक भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, एक गंभीर
इधर बैकुंठपुर से सोनहत जाने वाले मार्ग पर ग्राम पहाड़पारा के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक में सवार ग्राम कुशहा निवासी सरदीप पिता श्याम लाल (27) व ग्राम उरुमदुगा निवासी हृदय नारायण पिता (32) की मौके पर मौत हो गई।

वहीं दूसरी बाइक पर सवार ग्राम देवनगर निवासी राम दयाल पिता रामनाथ (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अंबिकापुर हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृत हृदयनारायण अपनी बाइक से सरदीप को उसके गांव कुशहा छोडऩे जा रहा था। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।