scriptBreaking News: काले हीरों की नगरी वाले इस शहर के 3 दफ्तरों में सीबीआई ने मारा छापा, मच गया हड़कंप | CBI raid: CBI raided in this 3 office of black diamond city | Patrika News
कोरीया

Breaking News: काले हीरों की नगरी वाले इस शहर के 3 दफ्तरों में सीबीआई ने मारा छापा, मच गया हड़कंप

CBI Raid: सीबीआई-विजिलेंस की 10 सदस्यीय टीम पहुंची, देर रात तक खंगाले गए दस्तावेज, कई फाइलें कीं जब्त

कोरीयाAug 31, 2019 / 04:48 pm

rampravesh vishwakarma

Breaking News: काले हीरों की नगरी वाले इस शहर के 3 दफ्तरों में सीबीआई ने मारा छापा, मच गया हड़कंप

CBI raid

चिरमिरी/पोड़ी चिरमिरी. पीएम मोदी के निर्देश पर देशभर में करीब 150 जगहों पर सीबीआई (CBI raid) ने एक साथ छापा मारा। इसी कड़ी में सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम एसइसीएल चिरमिरी पहुंची। टीम ने शुक्रवार-शनिवार को मुख्यालय जीएम कॉम्प्लेस पोड़ी, ओपन कास्ट बड़ी बाजार, कोरिया कॉलरी कार्यालय में छापा मारकर दोपहर से लेकर देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए।
वहीं CBI टीम ने एसइसीएल की खरीदी-बिक्री विभाग व विद्युत यांत्रिकी विभाग से कई महत्वपूर्व फाइल को जब्त कर लिया है। टीम ने अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की। सीबीआई के इस छापे (CBI raid) से एसइसीएल (SECL) प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

सीबीआई-विजिलेंस की (CBI) 10 सदस्यीय टीम शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे चिरमिरी पहुंची। इस दौरान अचानक एसइसीएल मुख्यालय कार्यालय पहुंचकर दोपहर से लेकर देर रात तक विभिन्न दस्तावेज खंगाले गए। कार्यालय में दस्तावेज जब्त करने के बाद मनेंद्रगढ़ चले गए थे।
सीबीआई टीम (CBI raid) शनिवार को दोबारा चिरमिरी पहुंची और ओपन कास्ट माइंस बड़ी बाजार, कोरिया कॉलरी कार्यालय में छापा मारा। संयुक्त टीम की एसइसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में दबिश से हड़कंप मचा है।
Breaking News: काले हीरों की नगरी वाले इस शहर के 3 दफ्तरों में सीबीआई ने मारा छापा, मच गया हड़कंप
संयुक्त टीम द्वारा एसइसीएल में पिछले तीन वर्षों से संचालित डिसेंट हाऊसिंग कॉलोनी योजना, एसईसीएल चिरमिरी में अभी तक खरीदी की गई विद्युुत सामग्री, सैफ्टी विभाग के उपकरण व शहर के निर्माण कार्यों से संबंधित फाइलों को खंगाला जा रहा है।

डिसेंट हाउस योजना में भ्रष्टाचार की मिली थी शिकायत
एसइसीएल द्वारा श्रमिक आवासों में मरम्मत कार्य कराने डिसेंट हाऊसिंग कालोनी योजना का विस्तार किया गया था। पिछले दो वर्षों से शहर में निरंतर मरम्मत कार्य जारी है। इसमें एसइसीएल चिरमिरी, संबंधित ठेकेदार, अधीनस्थ अधिकारियों की मिली भगत से बड़ी योजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। सूत्रों के अनुसार शहर के एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे पीएमओ से सख्त निर्देश दिया गया था।
इस दौरान एसइसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में दबिश देकर विद्युत विभाग में परचेस की गई सामग्री, सैफ्टी विभाग, निर्माण कार्यों की फाइलों की जांच कर जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मुख्य महाप्रबंधक, अधीनस्थ अधिकारियों से पूछताछ करने और उनके बाहर आने-जाने पर रोक लगाने की बात कही जा रही है।

ओपन कास्ट व कोरिया वर्कशॉप में दबिश
संयुक्त टीम (CBI raid) द्वारा दूसरे दिन शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एसइसीएल मुख्यालय, बड़ी बाजार क्षेत्र में स्थित चिरमिरी ओसीपी, कोरिया कालरी क्षेत्र में स्थिति बड़े वर्कशाप में भी छापा मारा गया है। इस दौरान खरीदी की सामग्री-उपकरणों की लागत जांच, वर्तमान स्थिति की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार एसइसीएल की सबसे बड़ी योजना डिसेंट हाऊसिंग कालोनी के तहत निर्माण में गड़बड़ी को लेकर दो बड़े अधिकारी की संलिप्तता की चर्चा हो रही है।

Home / Koria / Breaking News: काले हीरों की नगरी वाले इस शहर के 3 दफ्तरों में सीबीआई ने मारा छापा, मच गया हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो