13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कोरबा में अभ्यर्थी की मौत के बाद फैसला, अब वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान मेडिकल टीम रहेगी तैनात

CG News: बैकुंठपुर में वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर मेडिकल टीम सहित एंबुलेंस की ड्यूटी लगवाई है। जिससे किसी अभ्यर्थी को चोट लगने पर तुरंत इलाज कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर मेडिकल टीम सहित एंबुलेंस की ड्यूटी लगवाई है। जिससे किसी अभ्यर्थी को चोट लगने पर तुरंत इलाज कराया जाएगा। जानकारी के अनुसर कोरबा के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में दो दिन पहले वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले एक युवक की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG News: फिजिकल टेस्ट...

CG News: कोरिया में भी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित एंबुलेंस की ड्यूटी फिजिकल टेस्ट होने तक लगाई गई है। मेडिकल टीम काउंटर में प्राथमिक उपचार से संबंधित सारी जरूरी दवाइयां रखी है।

चरचा कॉलरी स्थित महाजन स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 दिसंबर तक शारीरिक कौशल परीक्षण होना है। अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख, फिजिकल टेस्ट कराया जा रहा है। मनेंद्रगढ़, कोरिया वनमंडल और टाइगर रिजर्व में वनरक्षकों के 98 रिक्त पदों के लिए करीब 12 हजार अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है।

रायपुर से हो रही मॉनिटरिंग

भर्ती स्थल पर रायपुर के अधिकारी की नजर है। भर्ती प्रक्रिया स्थल पर वन स्टाफ की सुबह 5 बजे से ड्यूटी लगती है। अभ्यर्थी भी सुबह पहुंचकर मुख्य द्वार पर अपना पंजीयन कराने के बाद शारीरिक नापजोख सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहे हैं। मैदान में जगह-जगह कम्प्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, अत्याधुनिक मशीनरी लगाई है।

मशीन से ही सीना, हाइट, 200 व 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक की नापजोख करने के बाद तुरंत परिणाम मिलते हैं। तीन डिवीजन के अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। कोरिया में 35, मनेंद्रगढ़ वनमंडल में 37 और टाइगर रिजर्व में 26 वनरक्षकों की भर्ती होनी है।

एसडीओ वनमंडल बैकुंठपुर के अखिलेश मिश्रा ने कहा की महाजन स्टेडियम के भीतर मेडिकल टीम तैनात है। जिसकी १7 दिसंबर तक ड्यूटी रहेगी। मेडिकल टीम काउंटर में जरूरी दवाइयों के साथ डॉक्टर, नर्स सहित एंबुलेंस की सुविधा है।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग