
व्यय प्रेक्षक बोले, बैरियर से आने और जाने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच जरूरी
बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुंठपुर के व्यय प्रेक्षक प्रदीप एन ने विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए गठित एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी, एमसीएमसी, रिटर्निंग अधिकारी की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने व्यय प्रेक्षक को आचार संहिता लगने के बाद अब तक की गई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक प्रदीप ने चुनाव कार्य में लगे निगरानी दलों को तत्परता, मुस्तैदी एवं सक्रियता के साथ कार्य करने निर्देश दिए। साथ ही दल के सदस्यों से कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने दल प्रभारियों से चर्चा कर कहा कि आचार संहिता के दौरान चुनाव का कार्य संबंधित एफएसटी एवं एसएसटी दल के साथ समंवय बनाकर करना है।
उन्होंने दल प्रभारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी तरह के रजिस्टर को संधारित रखना है और प्रतिदिन की गतिविधियों को दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा में बने चेकपोस्ट में नकद राशि, अवैध शराब, कपड़े, शस्त्र तथा अन्य ,संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखें। अवैध पदार्थों के परिवहन संबंधी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करें। व्यय पर्यवेक्षक ने एमसीएमसी, नियंत्रण, रिटर्निंग कक्ष पहुंचकर कामकाज की जानकारी ली। साथ ही नियमित रूप से रजिस्टर संधारण का जायजा लिया। नियंत्रण कक्ष में रजिस्टर पंजी कीजांच करते हुए कहा कि चुनाव, मतदान आदि के बारे में कोई भी समस्या व जानकारी फोन से चाह रहें हैं तो अधिकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो सहित प्रभारी उपस्थित थे।
Published on:
23 Oct 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
