
CG News: केंद्रीय विद्यालय में कौशल बोध कार्यक्रम में बच्चों ने बिना आग खाना पकाने(कुकिंग विदाउट फायर) की प्रतियोगिता हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और पाक कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए बिना आग के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन बनाए। प्रतिभागियों के बनाए व्यंजनों का शिक्षकों एवं स्टाफ ने सराहना की।
प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने कहा कि प्रतियोगिता विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पोषण संबंधी जागरुकता बढ़ाती हैं। बिना आग के खाना पकाने की कला स्वस्थ एवं संतुलित आहार को प्रोत्साहित करती है। मुझे उमीद है कि विद्यार्थी आगे भी ऐसे कौशल विकसित करेंगे, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। संयोजक ऋषिकेश सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए रोचक अनुभव रही।
जिससे उनके रचनात्मक कौशल का विकास हुआ। उन्होंने सीखा कि सही तकनीक और नवाचार से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्णायक शिक्षकों ने विभिन्न स्टॉल में विद्यार्थियों के व्यंजनों का निरीक्षण कर स्वच्छता, पोषण एवं संतुलित आहार की महत्ता के बारे में मार्गदर्शन दिया।
Published on:
03 Feb 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
