20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बिना आग के बच्चों ने पकाया खाना, शिक्षकों ने प्रतियोगिता को सराहा

CG News: बिना आग के खाना पकाने की कला स्वस्थ एवं संतुलित आहार को प्रोत्साहित करती है। मुझे उमीद है कि विद्यार्थी आगे भी ऐसे कौशल विकसित करेंगे, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बिना आग के बच्चों ने पकाया खाना, शिक्षकों ने प्रतियोगिता को सराहा

CG News: केंद्रीय विद्यालय में कौशल बोध कार्यक्रम में बच्चों ने बिना आग खाना पकाने(कुकिंग विदाउट फायर) की प्रतियोगिता हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और पाक कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए बिना आग के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन बनाए। प्रतिभागियों के बनाए व्यंजनों का शिक्षकों एवं स्टाफ ने सराहना की।

यह भी पढ़ें: CG School News: स्कूल में घुसकर शिक्षकों से मारपीट, भूपेश बघेल सहित चार गिरफ्तार

प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने कहा कि प्रतियोगिता विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पोषण संबंधी जागरुकता बढ़ाती हैं। बिना आग के खाना पकाने की कला स्वस्थ एवं संतुलित आहार को प्रोत्साहित करती है। मुझे उमीद है कि विद्यार्थी आगे भी ऐसे कौशल विकसित करेंगे, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। संयोजक ऋषिकेश सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए रोचक अनुभव रही।

जिससे उनके रचनात्मक कौशल का विकास हुआ। उन्होंने सीखा कि सही तकनीक और नवाचार से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्णायक शिक्षकों ने विभिन्न स्टॉल में विद्यार्थियों के व्यंजनों का निरीक्षण कर स्वच्छता, पोषण एवं संतुलित आहार की महत्ता के बारे में मार्गदर्शन दिया।