scriptVideo: सीएम भूपेश बोले- भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने पूर्व सीएम रमन के साथ मटकाई थी कमर, ये भी कहा… | CM Bhupesh: CM said- Saroj Pandey dance with former CM Raman Singh | Patrika News
कोरीया

Video: सीएम भूपेश बोले- भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने पूर्व सीएम रमन के साथ मटकाई थी कमर, ये भी कहा…

CM Bhupesh Baghel: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (English Medium school) बिल्डिंग के लोकार्पण के बाद पत्रकारों के सवाल का दिया जवाब, कहा- तत्कालीन भाजपा सरकार (BJP Government) में सरोज पाण्डेय (Saroj Pandey) कमर मटका रही थीं

कोरीयाDec 12, 2020 / 10:34 pm

rampravesh vishwakarma

Video: सीएम भूपेश बोले- भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने पूर्व सीएम रमन के साथ मटकाई थी कमर, ये भी कहा...

CM inaugrated English Medium school

बैकुंठपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शनिवार को चिरमिरी गोदरीपारा में नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (English Medium School) की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया। इस दौरान पत्रकारों के सवाल कि आपके मंत्री विधायक सिर्फ डांस कर रहे हैं, के जवाब में कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) के कार्यकाल में दुर्ग स्टेडियम में सुआ नृत्य (Sua dance) हुआ था।
उसमें सरोज पाण्डेय (Saroj Pandey) कमर मटका रही थीं। सुआ नृत्य में सिर्फ महिलाएं नृत्य करती हैं, लेकिन उस कार्यक्रम में तत्कालीन सीएम डा. सिंह, तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक पहुंचे थे, उनका महिलाओं के नृत्य कार्यक्रम में क्या काम था। सरोज पाण्डेय ने सुआ नृत्य कर विश्व रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि तत्कालीन सीएम डॉ सिंह के साथ कमर ही मटकाया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y1g7z
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को चिरमिरी गोदरीपारा में नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की नई बिल्डिंग (लाइवलीहुड कॉलेज के नाम से स्वीकृत) का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम बघेल ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की भी अंग्रेजी मीडियम के अच्छे स्कूलों में पढऩे और आगे बढऩे के सपने को साकार करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मांग पर चिरमिरी में नए मेडिकल कालेज खोलने का प्रस्ताव तैयार कराकर केंद्र सरकार को भेजने, आगामी बजट प्रस्ताव में शामिल करने की बात कही।
कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का निरीक्षण किया और स्कूल की छत से चिरमिरी की पहाड़-घाटियों के प्राकृतिक सौंदर्य का दर्शन किया। साथ ही कलक्टर एसएन राठौर को निर्देशित किया कि हमारे आगामी कोरिया जिला प्रवास से पहले ऐडवेंचर पार्क की कार्ययोजना मूर्त में होती दिखाई देनी चाहिए।
मीडिया से चर्चा कर मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी को संयुक्त जिला बनाने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि रखें भरोसा, सब्र का फल मीठा होता है। लोकार्पण स्थल पर प्रशासनिक कड़ाई के दौरान अव्यवस्था, स्थानीय नागरिकों के साथ दुव्र्यवहार देखा गया।
इस अवसर पर प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री, डॉ शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री, अमरजीत सिंह भगत खाद्य मंत्री, उमेश पटेल उच्च शिक्षामंत्री, सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, अंबिका सिंहदेव संसदीय सचिव, कंचन जायसवाल महापौर, गायत्री बिरहा सभापति, डोमरू रेड्डी पूर्व महापौर, एमआईसी सदस्य रज्जाक खान, सोहन खटीक, संदीप सोनवानी,राजा मुखर्जी, शिवांश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनी है बिल्डिंग
नगर पालिक निगम चिरमिरी में डीएमएफ मद से 4 करोड़ 55 लाख की लागत से लाइवलीहुड कॉलेज बनाने प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। इसमें इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होगी। सर्वसुविधायुक्त विद्यालय में 1 प्राचार्य कक्ष, 1 स्टाफ कक्ष, 12 अध्यापन कक्ष, 1 हॉल, मध्यान्ह भोजन के लिए रसोई घर सहित 1 हॉल, प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं हैं।
इसके अलावा पुस्तकालय, कम्प्यूटर, 7-7 बालक बालिका शौचालय, 7-7 बालक-बालिका यूरिनल, 1 दिव्यांग, 4 स्टाफ शौचालय बनाए गए हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5 एकड़ परिसर का खेल मैदान एवं अहाता, 50 सीटर सर्वसुविधायुक्त छात्रावास शामिल है।

Hindi News/ Koria / Video: सीएम भूपेश बोले- भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने पूर्व सीएम रमन के साथ मटकाई थी कमर, ये भी कहा…

ट्रेंडिंग वीडियो