24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली क्लास के विकास के इस जवाब के कायल हो गए मुख्यमंत्री, फिर गिफ्ट कर दी अपनी महंगी पेन

सुराज अभियान के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री कोरिया जिले के खडग़वां विकासखंड स्थित पहुंचे ग्राम मेरो, बच्चों से की बात

2 min read
Google source verification
CM gifted pen

CM gave pen

बैकुंठपुर/बचरापोंड़ी. लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ग्राम पंचायत मेरो पहुंचे। उप स्वास्थ्य केंद्र में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी और स्कूली बच्चों से मुलाकात कर पढ़ाई का स्तर परखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली क्लास के विकास से बातचीत की तो उसने फर्राटेदार १६ का पहाड़ा सुना दिया। इससे मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए और प्रसन्न होकर शाबाशी दी और अपना पेन गिफ्ट कर दिया। वहीं छात्राओं ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत उन्हें मिले साइकिल के लिए धन्यवाद दिया।


मुख्यमंत्री डॉ सिंह सुबह करीब 10.30 बजे हैलीकॉप्टर से खडग़वां विकासखड के ग्राम पंचायत मेरो उतरे। उप स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं और निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता परखने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर गिनती और पहाड़ा पूछा। इससे प्राथमिक स्कूल में पहली कक्षा के छात्र विकास से 16 का पहाड़ा सुनाया।

मुख्यमंत्री ने बच्चे की फर्राटेदार पहाड़ा सुनकर प्रसन्न होकर शाबाशी दी और बच्चे को पुरस्कार के रूप में अपनी पेन गिफ्ट कर दी। वहीं हाईस्कूल में पढऩे वाली 9वीं की छात्रा रामवती, सोनकुंवर, लीलावती, राजकुमारी ने सरस्वती साइकिल योजना से नि:शुल्क साइकिल मिलने पर धन्यवाद दिया। इससे मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर उतरने के लिए ३ स्थान चिह्नित किए गए थे। इसमें सोनहत का बेलिया, पटना का करहियाखांड़ व खडग़वां का मेरो शामिल था। मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर सुबह ही ग्राम मेरो पहुंचा। इससे जिला स्तर के आला अधिकारी भी नहीं पहुंच पाए। इस दौरान मुख्य सचिव अजय सिंह, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।


प्राइमरी स्कूल की नई बिल्डिंग व हाईस्कूल को टेबल-कुर्सी मिलेगी
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने ग्राम मेरो की चौपाल में प्राथमिक स्कूल के लिए नई बिल्डिंग निर्माण कराने छह लाख और हाईस्कूल में टेबल-कुर्सी फर्नीचर के लिए दो लाख देन, आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने टिपकापानी नाले में पुलिया निर्माण की स्वीकृति देने की घोषणा की। उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर जयराम गोंड की सुपुत्री सुनीता का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने चौपाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। ग्राम पंचायत मेरो में 106 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि मंजूर की गई है। इसमें 91 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने शेष मकानों का निर्माण, मनरेगा के तहत पंचायत में स्वीकृत 19 कुआं का निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।