11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीएम रमन ने खोला मुख्यमंत्री कन्यादान का राज, कहा- इस समाज से प्रेरित होकर बनाई ये योजना

प्रेमाबाग मंदिर परिसर में आयोजित शिरोमणी भक्त माता कर्मा जयंती व समरसता उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

3 min read
Google source verification
CM in Koria

CM in Koria

बैकुंठपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरिया जिले के पे्रमाबाग मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि साहू समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को देखकर ही यह योजना बनाई गई।

जिला साहू संघ कोरिया के तत्वावधान में सोमवार को प्रेमाबाग मंदिर परिसर में आयोजित माता कर्मा की 1002वीं जयंती समारोह व समरसता उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए। सीएम ने समरसता भवन निर्माण कराने के लिए 20 लाख व मंदिर परिसर में ज्योति कलश बनाने के लिए 15 लाख की मंजूरी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि साहू समाज की सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ही देखकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई गई है। क्योंकि सामूहिक विवाह सहित अन्य कार्यक्रम दहेज प्रथा, मृत्यु भोज का एक तरह से बहिष्कार था। कार्यक्रम को देखकर हमने भी सोचा और योजना बनाकर क्रियान्वयन किया है।

इससे प्रदेश के हर समाज की 25 हजार गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नए-नए बदलाव हो रहे हैं और हर साल कुछ नया होता है। भक्त माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलकर आज साहू समाज विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। माता कर्मा ने हर समाज को आगे बढ़ाने का रास्ता दिखाया है।

कार्यक्रम में श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि साहू समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। माता कर्मा ने रुढ़ीवादी परंपरा को खत्म कर उल्लेखनीय कार्य किया है और समाज के हर व्यक्ति को जीने की कला सिखाई है। माता कर्मा सिर्फ साहू समाज की ही नहीं, बल्कि सभी समाज की माता है।

उन्होंने शोषित, पीडि़त वर्ग के लिए संघर्ष कर समाज को विकास के रास्ते दिखाए हैं। इस अवसर पर साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रीपूसूदन साहू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी, प्रवक्ता जगदीश उपासने, आयुक्त अविनाश चंपावत, डीआईजी नेहा चंपावत, कलेक्टर एनके दुग्गा, एसपी विवेक शुक्ला, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष साहू, कुबेर साहू, घनश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में अन्य उपस्थित थे।


कोरिया ने तीन विधायक दिए, इसलिए बेहतर कार्य कर सका
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि कोरिया ने हमें तीन विधायक चुनकर दिए हैं, इसलिए डॉ रमन सिंह ने प्रदेश व क्षेत्र के विकास में बेहतर कार्य कर सका है। उन्होंने कहा कि 14-15 साल पहले कोरिया में कुछ नहीं था लेकिन आज हर गांव में सड़क का जाल बिछाया जा चुका है।

जगह-जगह पुलिया का निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक हर कच्ची दीवार के मकान को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में ३ लाख ४० हजार प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा चुके हैं। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 18 लाख परिवार को गैस कलेक्शन दिया गया है। गैस कनेक्शन वितरण और पीएम आवास निर्माण कार्य जारी है।


हर गरीब की जेब में 50 हजार का स्मार्ट कार्ड रहेगा
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की तर्ज पर हमने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का क्रियान्वयन किया है। क्योंकि पहले गरीब, किसान इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे, दवाइयां खरीदने के लिए जेब में 50-100 रुपए तक नहीं होता था। हमने गरीबों के दर्द को समझकर स्मार्ट कार्ड योजना बनाई है।

स्मार्ट कार्ड से सिर्फ 30 हजार रुपए मुफ्त इलाज कराने का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। किसी भी गरीब परिवार का इलाज के अभाव में मृत्यु नहीं होगी। स्मार्टकार्ड योजना से हर गरीब की जेब में 50 हजार रुपए तक सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने की सुविधा रहेगी।