31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी-बारिश से उखड़ गया मुख्यमंत्री की विकास यात्रा का पंडाल, गिरा स्वागत द्वार, भागने लगे लोग

मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले सभास्थल पर देखा गया ऐसा नजारा, कोरिया जिले में तीन स्थान पर पहुंची विकास यात्रा

2 min read
Google source verification
Flied pandal

Fly pandal and chairs

बैकुंठपुर/खडग़वां/चिरमिरी. मुख्यमंत्री विकास यात्रा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार दोपहर को कोरिया जिले के खडग़वां अखराडांड़, दूबछोला में जमकर अंधड़-बारिश हुई। इस दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार और पण्डाल उखड़ कर नीचे गिर गए। वहीं आम जनता बारिश-अंधड़ से बचने के लिए सभा स्थल से इधर-उधर भागने लगी। इधर खडग़वां में बारिश से बचने मुख्यमंत्री को छतरी का सहारा लेना पड़ा। यहां उन्होंने बारिश के बीच जनता को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में शुक्रवार की दोपहर पहुंचा। मुख्यमंत्री की यहां 3 जगहों पर सभा थी। उनके पहुंचने से पहले यहां जमकर आंधी-तूफान चला। इसमें सभी जगहों पर पंडाल व स्वागत द्वार उखड़ गया। सभास्थल पर लगीं कुर्सियां पलट गईं। इस दौरान लोग आंधी व बारिश से बचने इधर-इधर छिपने की जुगत में लगे रहे।


चिरमिरी में आंधी तूफान से बैनर-पोस्टर उखड़ा
चिरमिरी। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की चिरमिरी में होने वाले रोड शो और आमसभा के ठीक 3 घंटे पहले तेज आंधी और बारिश के कारण बैनर-पोस्टर उखड़ गए हैं। वही लगातार बारिश के कारण रोड शो और बाइक रैली होने में संदेह मंडराने लगा है। बारिश से बचने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर सिर छिपाने पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे नजर आए।

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जगह जगह स्वागत द्वार-पंडाल भी तेज आंधी और बारिश में धराशायी हो चुकी है। मामले में नगर निगम का अमला यात्रा से पहले व्यवस्था को पुन: बेहतर करने में लगा है।

इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री मैदान में डोम के सामने का स्वागत द्वार भी तेज आंधी से टूट गया है और आम सभा स्थल पर में पानी भरने से स्थानीय नागरिकों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गई थी।


अंधड़-बारिश से भागे ग्रामीण, 20 लाख का भोजन पैकेट खराब होगा!
कार्यक्रम में आने वाले किसानों को दोपहर में भोजन पैकेट मुहैय्या कराने करीब 20 लाख का टेंडर दिया था। लेकिन अचानक अंधड़ व बारिश होने के कारण समय से पहले ही आम नागरिक और किसान चले गए जिससे उनको भोजन का पैकेट नहीं मिलने की चर्चा है।

वहीं भोजन का पैकेट नहीं बंटने के कारण भोजन का पैकेट खराब होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के जाने के बाद कुछ पब्लिक व किसान भी चले गए। क्योंकि पण्डाल स्थल पर हर कोई बारिश से भीग चुका था।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग