12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी में कोयले का सैंपल जांच करने चढ़ा था युवक, अचानक तेज धमाके के साथ हो गई मौत

Death from current: चिरमिरी हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन पर कंपनी का युवक कोयले का सैंपल जांचने के दौरान आ गया ऊपर से गुजरे तरंगित तार की चपेट में

2 min read
Google source verification
रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी में कोयले का सैंपल जांच करने चढ़ा था युवक, अचानक तेज धमाके के साथ हो गई मौत

Death from current

चिरमिरी पोड़ी/बैकुंठपुर. हल्दीबाड़ी चिरमिरी रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी वैगन में कोयले का सैंपल जांचने चढ़े युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। अचानक तेज धमाका हुआ और युवक के शरीर के एक हिस्से में आग लग गई। (Death from current)

लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची चिरमिरी पुलिस व रेलवे पुलिस ने शव को वैगन से उतरवाया और पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।

ओडिशा एसएमसी कंपनी की मालगाड़ी में रैक लोडिंग (कोयला लोडिंग) होकर चिरमिरी रेलवे स्टेशन की पटरी पर खड़ी थी। गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे कंपनी में कार्यरत मुकेश जायसवाल पिता राम नारायण जायसवाल कोयले के सैंपल की जांच करने वैगन में चढ़ा गया। इसी बीच अचानक वह ऊपर से गुजरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।

युवक के शरीर में तार चिपकने से तेज धमाका हुआ और आग लग गई। यह देख मौके पर चीख-पुकार मचने से वहां भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। इधर 25केवी लाइन की चपेट में आने के कारण युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। (Death from curent in freight train)


पुलिस ने वैगन से उतारा शव
मामले में चिरमिरी पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को वैगन से उतारा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे। बेटे की लाश देख उनके रोने का ठिकाना न रहा। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।

कोरिया जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Koria Crime


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग