11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछली मारने निकले 2 ग्रामीण उफनती नदी में बहे, तीसरे दिन मिला एक का शव, दूसरे की तलाश जारी

Drowned: घर से मछली पकडऩे के नाम पर निकले ग्रामीण हुए हादसे का शिकार, 2 दिन तक घरवालों ने नहीं ली उनकी खोज-खबर, तीसरे दिन नदी में शव देख बाहर निकाला गया तो एक की हुई पहचान

2 min read
Google source verification
2 villagers drowed

Villagers dead body found in gaje river

बैकुंठपुर. Drowned: घर से मछली पकडऩे के नाम पर निकले 2 ग्रामीण नदी में डूब गए। दो दिन तक घरवालों ने उनकी कोई खोज-खबर नहीं ली। घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को जब गांव के लोगों ने नदी में एक व्यक्ति का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। वहीं दूसरे युवक के शव की तलाश जारी है।


विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत डूभापानी निवासी रामकिशुन (40) और जगबंधन (35) 23 अगस्त को अपने घर से मछली मारने गांव के पास के ही गेज नदी में गए थे। उस दिन गेज नदी उफान पर थी। दोनों शाम तक अपने घर नहीं लौटे, दूसरे दिन भी नहीं लौटे। इस दौरान परिजनों ने उनकी कोई खोज-खबर नहीं ली।

शुक्रवार को गेज नदी ग्रामीण का शव देख गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रामकिशुन के शव को नदी से बाहर निकालकर पीएम कराने जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरे ग्रामीण के शव की तलाश जारी है।

सडऩे की स्थिति में शव, दूसरे की तलाश जारी
नदी में डूबने के तीसरे दिन एक ग्रामीण का शव बरामद हुआ है। तीन दिन तक शव पानी में डूबे होने के कारण सडऩे लगा था। ग्रामीणों की मदद से चारपाई में शव को लेकर जिला अस्पताल पीएम कराने भेजवाया गया। वहीं दूसरी ओर दूसरे ग्रामीण के शव की खोजबीन जारी है। फिलहाल शुक्रवार शाम तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी की मौत के 4 दिन बाद ही पति के साथ हो गया बड़ा हादसा, 7 वर्षीय बेटी हुई अनाथ


मृतक के परिजनों ने भी नहीं ली थी कोई खोज खबर
ग्रामीणों के अनुसार मछली मारने घर से निकले रामकिशुन व जगबंधन के घरवालों ने 2 दिन तक उनकी कोई खोज-खबर नहीं ली। घटनातिथि के दिन भारी बारिश हुई थी और गेज नदी में बाढ़ जैसी स्थिति थी। अभी भी नदी में पानी का तेज बहाव है। फिलहाल शव को खोजने होमगार्ड से गोताखोर व बाढ़-आपदा बचाव दल को नहीं बुलाया गया है।