28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक हसदेव नदी में डूबा, 6 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

Drowned: झगराखांड थाना क्षेत्र अंतर्गत नई लेदरी स्थित हसदेव नदी तट पर पिकनिक मनाने गए थे 4 किशोर, 14 वर्षीय किशोर का अचानक पैर फिसल गया और वह डूब गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Drowned

Resque team searching body of minor boy

बैकुंठपुर. Drowned: मनेंद्रगढ़ में 3 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया 14 वर्षीय एक किशोर रविवार दोपहर हसदेव नदी में डूब गया। उसके दोस्तों ने घर आकर मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस व होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और नदी में किशोर की खोजबीन शुरु की। शाम तक करीब 6 घंटे बीतने के बाद उसका पता नहीं चल सका है। वहीं किशोर के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पंचायत नई लेदरी के 4 दोस्त रविवार सुबह पास की हसदेव नदी में पिकनिक मनाने गए थे। चारों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है। इस दौरान दोपहर करीब 12-1 बजे के बीच नहाने के दौरान नई लेदरी निवासी इमोन दास (14) का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी की ओर जाकर डूब गया।

यह देख उसके दोस्तों को कोई उपाय नहीं सुझा। इसके बाद सभी बदहवास भागते हुए घर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।

वहीं झगराखांड़ पुलिस व कोरिया होमगार्ड की टीम ने शव को खोजने रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन करीब छह घंटे बीतने के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया है। सोमवार की सुबह फिर किशोर के शव की तलाश करने गोताखोरों की टीम उतरेगी।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले युवा व्यवसायी ने होटल में किया था सुसाइड, रायपुर से युवती समेत 2 गिरफ्तार, महादेव एप से जुड़ा है कनेक्शन


नदी में पानी का बहाव अधिक
गौरतलब है कि हसदेव नदी पाराडोल और नई लेदरी के बीच से गुजरी है। इन दिनों बारिश के चलते नदी में काफी मात्रा में पानी भर गया है। वहीं पानी का बहाव भी अधिक है। इधर किशोर के नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।