
Electricity bill
बैकुंठपुर. Electricity Bill: कोरिया जिले में सरकारी दफ्तरों व घरेलू उपभोक्ताओं का 46 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। इतनी बड़ी राशि वसूलने में सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) के पसीने छूटने लगे हैं। इसमें 10 करोड़ जिलेभर के अलग-अलग सरकारी कार्यालयों का बिल है। विभाग द्वारा टीम गठित कर वसूली अभियान चलाया गया है। कई बकायादारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। गौरतलब है कि बैकुंठपुर वृत के मनेंद्रगढ़ व सूरजपुर संभाग में कुल 90 करोड़ बिजली बिल बकाया है। मनेंद्रगढ़ संभाग में 50 हजार से अधिक बिल बकाया वाले 849 अशासकीय उपभोक्ताओं से 7.71 करोड़ वसूली होगी, जबकि सूरजपुर संभाग में 867 अशासकीय उपभोक्ताओं से 7.19 करोड़ वसूली की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बकाया बिल को लेकर चिंतित है। मामले में सरकारी कार्यालयों को पत्र लिखकर बिल भुगतान करने कहा गया है। वहीं घरेलू कनेक्शन का बकाया बिल वसूलने डोर-टू-डोर टीम पहुंचने लगी है। इस दौरान एई व जेई के नेतृत्व में करीब 500 घरेलू कनेक्शन काटा गया है।
जिले में कुल ४६ करोड़ बिजली बिल बकाया है। इसमें 10.47 करोड़ सरकारी कार्यालय व 35 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शामिल है। सरकारी कार्यालयों में नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम व जनपद पंचायत, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित अन्य शामिल हैं।
नगरीय निकायों में 2.82 करोड़ बिजली बिल पेंडिंग
नगरीय निकायों का भारी-भरकम बिजली बिल बकाया है। जिले के नगर पालिका में करीब 2.82 करोड़ रुपए पेंडिंग है। नगर निगम चिरमिरी में 16 लाख बिल भुगतान नहीं किया है। वहीं पुलिस विभाग में 7 लाख और ग्राम व जनपद पंचायतों में 3.37 करोड़ बकाया है, जिसे वसूलने में बिजली विभाग के पसीने छूटने लगे हैं। सरकारी कार्यालयों से नियमित रूप से बिल भुगतान नहीं होने के कारण अधिक पेंडिंग है।
रेशम विभाग का 13 लाख तो कृषि विभाग का 24 लाख बकाया
हर महीने बिजली बिल भुगतान नहीं करने के कारण रेशम विभाग का बिल बढ़कर 13 लाख और कृषि विभाग का बिल 24 लाख बकाया है। मामले में सीएसपीडीसीएल ने सरकारी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर बकाया बिल भुगतान करने कहा है। निर्धारित समय के भीतर बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने अल्टीमेटम दिया गया है। बावजूद कई विभाग बिजली बिल भुगतान करने में उदासीन रवैय्या अपनाए हुए हैं।
घरेलू कनेक्शन में 20 हजार अधिक बिल बकाया पर सख्ती होगी
जानकारी के अनुसार सूरजपुर व मनेंद्रगढ़ संभाग में 20 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया वाले घरेलू उपभोक्ताओं के साथ सख्ती बरती जाएगी। बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं लाइन काटने के बाद स्वयं जोडऩे पर धारा 138 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया जाएगा। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने के प्रकरणों की जांच कराने सतर्कता विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
की जा रही है वसूली
बकाया बिल की वसूली करने टीम डोर-टू-डोर पहुंच रही है। वसूली भी कर रही है।
आरके गोगरिया, एई सीएसपीडीसीएल बैकुंठपुर
Published on:
29 Dec 2021 11:24 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
