26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बॉलीवुड सिंगर के गानों पर कुर्सियां छोड़ डांस करने लगीं सीईओ, अपर कलक्टर, एसडीएम व डीएसपी

Female officers dancing: झूमका जल महोत्सव के समापन अवसर पर बॉलीवुड सिंगर (Bolywood Singer) के लललल.. लव सोनिए गाने पर थिरकती रहीं महिला अफसर, अन्य दर्शकों ने भी उठाया लुत्फ

2 min read
Google source verification
Female officers dancing

Female officers dance in Jhumka water festival programme

बैकुंठपुर. Female officers dancing: कोरिया झुमका जल महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को देर रात तक बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह के नॉनस्टॉप गीतों पर महिला अफसर जमकर थिरकीं। महिला अफसर अपनी-अपनी कुर्सियां छोडक़र स्टेज के नजदीक पहुंची और रंगारंग कार्यक्रम के अंत तक झूमती नाचती और गातीं रहीं। वहीं दर्शक-श्रोतागण सिंगर के गीतों पर मंत्रमुग्ध होकर खड़े होकर नाचने लगे। पीछे वाले दर्शक अपनी कुर्सियों के ऊपर चढक़र नाचते-गाते जमकर लुत्फ उठाया।


कार्यक्रम में शाम को छत्तीसगढ़ कलाकार संजय सुरीला, सुनील सोनी ने पारंपरिक लोक गीत-संगीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। वहीं सूफी कलाकार नासिर-निन्दर ने देर शाम तक मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा। वहीं कार्यक्रम के अंत में परफॉर्मेंस देने रात में बॉलीवुड कलाकार सुखबीर सिंह की टीम स्टेज पर पहुंची।

दो-तीन गीतों की प्रस्तुति के बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कुर्सी के पास खड़े होकर झूमने लगे। सुखबीर सिंह ने ‘दिल देना दिल लेना कि सौदा खरा-खरा..., इश्क तेरा तड़पावे..., ब्राउन मुण्डे..., बिजली-बिजली, जैसे एक से बढक़र एक शानदार गाने गाए। इन गानों का दर्शकों व महिला-पुरुष अफसरों ने खूब मजा लिया।

कुर्सी छोड़ डांस करने लगीं सीईओ, अपर कलक्टर, एसडीएम व डीएसपी
सुखबीर सिंह के गानों पर वहां मौजूद महिला अफसर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलक्टर रीता यादव, एसडीएम अंकिता सोम, डीएसपी कविता ठाकुर तथा कोरिया कलेक्टर की पत्नी एकता लंगेह सहित अन्य भी अपनी-अपनी कुर्सियां छोडक़र स्टेज के पास पहुंचीं और डांस (Dance) करने लगीं। कार्यक्रम के अंत तक सभी जमकर नाचती-गाती रहीं।

सांसद ने पतंगबाजी के साथ मिलेट्स व्यंजन का लिया स्वाद
इधर सांसद ज्योत्सना महंत झुमका आइलैंड पहुंची और जनप्रतिनिधियों के साथ पतंगबाजी का आनंद उठाया। महोत्सव में सुंदर समारोह की तरह ही रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए।

साथ ही निशानेबाजी में किस्मत आजमाईं और कोरिया के मिलेट्स रागी, लड्डू, ज्वार केक, बाजरा बर्फी, रागी कुकीज, बाजरा सेव, कोदो कुकीज स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया।