
Fire in shop
खडग़वां. Fire in shop: कई महीने से बंद पड़ी किराना व हार्डवेयर दुकान में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा तो सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। फिर फायरब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से किराना व हार्डवेयर दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
जिले के खडग़वां ब्लॉक मुख्यालय स्थित देवांग ट्रेडर्स किराना एवं हार्डवेयर की दुकान में शनिवार की सुबह आग लगी थी। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को नजर पड़ी और आसपास के लोगों को जानकारी दी। फिर सरपंच एवं पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूझबूझ से बगल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को तत्काल खाली कराया गया।
इससे कई दुकानें बच गईं। वहीं चिरमिरी नगर निगम को सूचना भेजी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड लेकर दल पहुंचा और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटा रहा। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 2 गाडिय़ां और बुलानी पड़ी। फिर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जब तक आग बुझी तब तक किराना दुकान का सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दुकान पिछले कई महीनों से बंद थी। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। लगी आग पर काबू पाने के लिए 3 दमकल गाडिय़ों का सहारा लिया गया।
बैकुंठपुर की दमकल गाड़ी में चंद मिनट बाद पानी खत्म
होमगार्ड मुख्यालय बैकुंठपुर से दमकल गाड़ी आग बुझाने पहुंची, लेकिन चंद मिनट बाद पानी खत्म हो गया। उसके बाद घंटों तीसरी दमकल गाड़ी के आने का इंतजार किया गया। फिर तीसरी गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Published on:
09 Jul 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
