18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले इंफ्रास्ट्रक्चर में डेढ़ करोड़ खर्च, अब इंग्लिश मेडियम स्कूल को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने फिर खर्च करेंगे 1.58 करोड़

Government English Medium School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का मामला, स्कूल को अन्यत्र शिफ्टिंग की तैयारी, पॉलीटेक्निक की ऑउट डेटेड बिल्डिंग को डीएमएफ (DMF) से पैसा खर्च कर मैदान बना दिया गया, पॉलीटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग (Old Building) में तीसरी बार शुरु हुआ काम

3 min read
Google source verification
Swami Atmanand Govenment english medium school

Swami Atmanand Govenment english medium school Mahalpara

योगेश चंद्रा.
बैकुंठपुर. Government English Medium School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल महलपारा बैकुंठपुर में करीब डेढ़ करोड़ खर्च कर पुरानी बिल्डिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर स्कूल संचालित है। करीब 3 साल बाद मिनी स्टेडियम परिसर स्थित पुराने पॉलीटेक्निक भवन में फिर से 1.58 करोड़ खर्च कर स्कूल शिफ्टिंग की तैयारी चल रही है। इतने पैसों में तो स्कूल का सर्वसुविधा युक्त अपना भवन बन जाता। एक ही स्कूल पर सरकारी या यू कहें कि जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है।


स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand Govenment english medium school) खोलने महलपारा हायर सेकण्डरी स्कूल के स्टूडेंट्स को अन्यत्र स्थानांतरित कर भवन खाली कराए गए थे। स्कूल परिसर में प्राइमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकण्डरी स्कूल संचालित थे। जून 2020 में इंग्लिश मीडियम स्कूल अस्तित्व में आया है और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ खर्च कर दिए गए।

बाउंड्रीवाल, मुख्य बिल्डिंग को दो मंजिला, मुख्य द्वार सौंदर्यीकरण, परिसर में दो मंजिला नई बिल्डिंग तैयार कराए थे। हालाकि बैकुंठपुर में अस्तित्व में आने के एक साल पहले से इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित था। फिलहाल 450 स्टूडेंट्स अध्ययनरत हैं।

करीब तीन साल बाद इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम पर डीएमएफ से 1.40 करोड़ खर्च कर पॉलीटेक्निक की पुरानी बिल्डिंग में मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराकर शिफ्टिंग की तैयारी है। संभवत: तीन करोड़ राशि में सर्वसुविधायुक्त इंग्लिश मीडियम स्कूल की नई बिल्डिंग बन सकती थी।


पॉलीटेक्निक की पुरानी बिल्डिंग में तीन इंस्टीट्यूट के नाम पर पौने दो करोड़ खर्च, दो संस्थानों का पता नहीं
जिला प्रशासन ने पॉलीटेक्निक के ऑउट डेटेड बिल्डिंग को डीएमएफ से पैसा खर्च करने का ठीहा बना डाला है। दिसंबर 2020 में डीएमएफ से ३० लाख खर्च कर मॉडल स्कूल की शिफ्टिंग की तैयारी थी।

निर्माण एजेंसी ने लोक निर्माण विभाग ने बकायदा पुरानी बिल्डिंग में टाइल्स, बिजली वाइरिंग सहित रंगरोगन का कार्य कराया था। लेकिन शासन से स्कूल शिफ्टिंग की मंजूरी नहीं मिली। इसी जर्जर बिल्डिंग में फरवरी 2020 में डीएमएफ से 6.58 लाख खर्च कर विशेष संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बच्चों(बालगृह) के आवास के नाम पर जीर्णोद्धार कराया गया था।

IMAGE CREDIT: Swami Atmanand Govenment english medium school structure

निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुंठपुर ने जैसे-तैसे काम कराया था। लोक निर्माण व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने आधा अधूरा काम कराने के बाद छोड़ दिया था। वर्ष 2022 में इसी जर्जर बिल्डिंग में इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिफ्टिंग के नाम पर 1.40 करोड़ खर्च होगी। पॉलीटेक्निक की पुरानी व जर्जर बिल्डिंग में तीसरी बार तोडफ़ोड़ कराने में लोक निर्माण भिड़ा हुआ है।


महलपारा स्कूल में दोबारा हिन्दी मीडियम स्कूल खोलने की तैयारी
जानकारी के अनुसार महलपारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को रामानुज मिनी स्टेडियम परिसर स्थित पुराने पॉलीटेक्निक भवन में शिफ्ट किया जाएगा। जिससे महलपारा स्कूल खाली हो जाएगी। जिसमें दोबारा हिन्दी मीडियम स्कूल खोलने की तैयारी की चर्चाएं होने लगी है। फिलहाल इंग्लिश स्कूल की शिफ्टिंग में एक साल का समय लग जाएगा। क्योंकि निर्माण एजेंसी ने पॉलीटेक्निक के पुराने भवन को तोडफ़ोड़ कर मरम्मत कराया है। लेकिन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने नींव रखा गया है।

IMAGE CREDIT: Polytechnic college campus baikunthpur

फिर चल रही तैयारी
पुराने पॉलीटेक्निक भवन में मॉडल स्कूल के नाम पर मार्च 2021 में 30 लाख खर्च कर मरम्मत हुआ था। अब इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम पर मरम्मत करा रहे हैं। करीब 1.40 करोड़ की लागत से मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे।
एसके मिश्रा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बैकुंठपुर


पॉलीटेक्निक भवन में शिफ्ट करेंगे इंग्लिश मेडियम स्कूल
महलपारा में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल को रामानुज मिनी स्टेडियम परिसर स्थित पुराने पॉलीटेक्निक भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य कार्य जारी है। वहीं महलपारा स्कूल खाली होने के बाद हिन्दी मीडियम स्कूल खोलने प्रस्ताव भेजा जाएगा। लेकिन उसमें करीब एक साल का समय लग जाएगा।
संजय गुप्ता, डीइओ कोरिया