26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी के कार्ड में पूर्व डीडीसी ने छपवाया पीएम मोदी का ये संदेश, हर तरफ हो रही तारीफ

22 जून को होना है पूर्व जिला पंचायत सदस्य की बेटी का विवाह, शादी के कार्ड में यह संदेश देख लोग हो रहे जागरुक

2 min read
Google source verification
Marriage card

Marriage card

पटना. कोरिया जिले के पटना से लगे ग्राम पंचायत डूमरिया के भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राजवाड़े ने अपनी लाडली बिटिया लक्ष्मी की शादी के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाया है। इस कार्ड में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का मोनो भी बनवा दिया है।

इस मोनों के माध्यम से वे अपने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। कार्ड में लिखा ये मोनो देखकर लोग स्वच्छता के प्रति जहां जागरुक हो रहे हैं वहीं वे भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नींद में थे यात्री और ड्राइवर को आ गई झपकी, खड़े ट्रक से भिड़ गई दुबे बस, स्लीपर से फर्श पर गिरे, फिर...


कोरिया जिले के भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राजवाड़े की बेटी लक्ष्मी की शादी कैलाश के साथ 22 जून को होने वाली है। शादी के लिए निमंत्रण कार्ड भी बंटने शुरु हो गए हैं। इस निमंत्रण कार्ड में उन्होंने शादी के पूरे कार्यक्रम के साथ जो मोनो बनवाया है उसकी तारीफ क्षेत्र में हो रही है।

दरअसल पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का संदेश कार्ड में छपवाया है। निमंत्रण कार्ड में लिखा है कि 'एक कदम स्वच्छता की ओर, चलो पढ़ाए कुछ कर दिखाएं।' इस कार्ड को अपने रिश्तेदारों, मित्रों व अन्य परिचितों के घर पहुंचाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।

स्वच्छता अभियान का संदेश लिखा यह कार्ड जहां-जहां बंटा, वहां इसकी चर्चा और उनकी तारीफ होने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ग्रामीण भी प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरित होकर अपनी बेटी की शादी कार्ड के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहा है।

लोगों का कहना है कि शादी के कार्ड में स्वच्छता का संदेश सभी को जागरुक करेगा। आने वाले दिनों में अन्य शादी के कार्डों में भी यह संदेश दिखेगा।