
Marriage card
पटना. कोरिया जिले के पटना से लगे ग्राम पंचायत डूमरिया के भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राजवाड़े ने अपनी लाडली बिटिया लक्ष्मी की शादी के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाया है। इस कार्ड में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का मोनो भी बनवा दिया है।
इस मोनों के माध्यम से वे अपने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। कार्ड में लिखा ये मोनो देखकर लोग स्वच्छता के प्रति जहां जागरुक हो रहे हैं वहीं वे भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं।
कोरिया जिले के भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राजवाड़े की बेटी लक्ष्मी की शादी कैलाश के साथ 22 जून को होने वाली है। शादी के लिए निमंत्रण कार्ड भी बंटने शुरु हो गए हैं। इस निमंत्रण कार्ड में उन्होंने शादी के पूरे कार्यक्रम के साथ जो मोनो बनवाया है उसकी तारीफ क्षेत्र में हो रही है।
दरअसल पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का संदेश कार्ड में छपवाया है। निमंत्रण कार्ड में लिखा है कि 'एक कदम स्वच्छता की ओर, चलो पढ़ाए कुछ कर दिखाएं।' इस कार्ड को अपने रिश्तेदारों, मित्रों व अन्य परिचितों के घर पहुंचाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
स्वच्छता अभियान का संदेश लिखा यह कार्ड जहां-जहां बंटा, वहां इसकी चर्चा और उनकी तारीफ होने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ग्रामीण भी प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरित होकर अपनी बेटी की शादी कार्ड के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहा है।
लोगों का कहना है कि शादी के कार्ड में स्वच्छता का संदेश सभी को जागरुक करेगा। आने वाले दिनों में अन्य शादी के कार्डों में भी यह संदेश दिखेगा।
Published on:
02 Jun 2018 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
