
Bus collided with truck
अंबिकापुर.रायपुर से गढ़वा जा रही यात्रियों से भरी दुबे बस शनिवार की अलसुबह 3 बजे रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दौरान अधिकांश यात्री नींद में थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में 7 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर यात्रियों का मेडिकल कॉलेज जबकि मामूली रूप से घायलों का इलाज उदयपुर अस्पताल में चल रहा है। यात्रियों का कहना है कि मना करने के बावजूद ड्राइवर काफी तेज गति से बस चला रहा था।
दुबे ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ईई-2282 शुक्रवार की रात रायपुर से यात्रियों को लेकर झारखंड के गढ़वा जा रही थी। वह बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर उदयपुर विकासखंड के ग्राम दावा के पास पहुंची ही थी कि रास्ते में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीई-783७ से टकरा गई। इस दौरान अधिकांश यात्री नींद में थे।
हादसे में ड्राइवर की साइड की कई सीटें उखड़ गई और स्लीपर में सो रहे यात्री बस की फर्श पर आ गिरे। इससे 5 यात्री घायल हो गए। जबकि ड्राइवर संतोष अपनी सीट पर ही 2 घंटे तक फंसा रहा। जबकि क्लीनर मुकेश नट के 3 दांत टूटकर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय युवकों की मदद से सभी को 108 से उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां से 2 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर अपनी सीट पर ही काफी देर तक फंसा रहा। उसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
झपकी आई और टकरा गई बस
हादसे में घायल ड्राइवर का कहना है कि बस चलाने के दौरान उसे अचानक झपकी आ गई थी। वहीं यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर शुरु से ही काफी तेज गति से बस चला रहा था। उसे यात्रियों द्वारा मना भी किया गया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनीं और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाता रहा।
ये हैं घायल
घायलों में ड्राइवर व खलासी के अलावा अंबिकापुर निवासी व सरगुजा यूनाइटेड शतरंज संघ के SK वैष्णव का पैर टूट गया है। वहीं खमतराई बिलासपुर निवासी एक ही परिवार के विजय नायक, मालती और डिंपल के पीठ, कमर व चेहरे में चोटें आईं। इसके अलावा अंबिकापुर निवासी किरण तिग्गा के चेहरे में भी चोट लगी है।
Published on:
02 Jun 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
