30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व कैबिनेट मंत्री की दादागिरी! वीडियो वायरल, बोले- उसकी गुंडागर्दी बढ़ गई है, आ गया था गुस्सा

Former Minister Video Viral: बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने संचालित पान ठेला संचालक को गाली-गलौज कर धमकाया, पिकनिक (Picnic) मनाकर लौट रहे युवकों के साथ पान ठेला संचालक का हुआ था विवाद (Dispute), युवकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) को बुलाया तो पहुंच गए मौके पर

less than 1 minute read
Google source verification
Former Minister video viral

Former Minister Bhaiyalal Rajwade

बैकुंठपुर. Former Minister Video Viral: पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े द्वारा एक पान ठेला चलाने वाले को गाली-गलौज कर धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर वायरल होने वाले वीडियो (Viral Video) को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। इस संबंध में जब पूर्व मंत्री (Former Minister) से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उसकी गुंडागर्दी बढ़ गई है, गरीबों को लूटता है, इस कारण गुस्सा आ गया था। गौरतलब है कि भाजपा सरकार (BJP Government) में मंत्री रहने के दौरान अपनी कार्यशैली या बयान को लेकर वे काफी चर्चा में रहते थे।


शुक्रवार को कुछ लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। शाम करीब 7-8 बजे के बीच बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन के सामने वे रुके। इसके बाद वे पान ठेले में पहुंचे और उससे उधार में सामान मांगने लगे। इस पर पान ठेला संचालक जय कुमार ने उधार में सामान देने से मना कर दिया।

इससे आक्रोशित होकर पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों ने गाली-गलौज शुरु कर दी। जब विवाद बढऩे लगा तो किसी ने पूर्व मंत्री राजवाड़े को फोन कर मौके पर बुलवा लिया। खबर मिलते ही आक्रोशित अंदाज में पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े मौके पर पहुंच गए और पान ठेले वाले को गाली-गजौज कर धमकाया। सूचना पर वहां चरचा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: मंत्री ने फेसबुक पर डाली ऐसी चीज कि कलक्टर ने दे दी नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब


गुंडागर्दी कर रहा था पान ठेला संचालक
पान ठेले वाले की गुंडागर्दी बढ़ गई है। आए दिन गरीबों से मारपीट करता है। जमीन की दलाली कर गरीबों को लूट रहा है। उस दिन मुझे गुस्सा आया और मैंने उसको जमकर फटकार लगाया।
भइयालाल राजवाड़े, पूर्व कैबिनेट मंत्री

Story Loader