6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Liquor shop: देशी शराब में पानी मिलाते पकड़े गए मैनेजर-सेल्समैन समेत 5 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

Government Liquor shop: शासकीय कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा दुकान में मैनेजर, सेल्समैन समेत पकड़े गए थे 5 स्टाफ, मिलावट करते वीडियो हुआ था वायरल

2 min read
Google source verification
Government liquor shop

Mixing water in liquor (Photo- Patrika)

बैकुंठपुर। एमसीबी जिले में शासकीय कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा (Government Liquor shop) दुकान झगराखांड़ में शराब में मिलावट करने का वीडियो 10 जुलाई को वायरल हुआ था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने मिलावट करने वाले मैनेजर-सेल्समैन सहित 5 प्लेसमेंट स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

एमसीबी जिले में शासकीय कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा दुकान (Government Liquor shop) के भीतर कार्टून खोलकर देशी शराब में मिलावट कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में आबकारी विभाग की टीम 10 जुलाई की रात को शराब दुकान पहुंची।

साथ ही दोषी पाए गए 5 प्लेसमेंट स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया है। इसमें मैनेजर अमित, सेल्समैन अभिषेक, मुख्य विक्रेता अरुण के अलावा कर्मचारी मुन्ना और सुरक्षा गार्ड मनोज शामिल हैं।

Government Liquor shop: 5 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

मनेंद्रगढ़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैंकरा ने बताया कि मामले (Government Liquor shop) की जानकारी मिलने के बाद आबकारी टीम मौके पर पहुंची। साथ ही जांच कर दोषी पाए गए 5 स्टाफ के खिलाफ 10 जुलाई की रात को ही कार्रवाई की गई है।