
Mixing water in liquor (Photo- Patrika)
बैकुंठपुर। एमसीबी जिले में शासकीय कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा (Government Liquor shop) दुकान झगराखांड़ में शराब में मिलावट करने का वीडियो 10 जुलाई को वायरल हुआ था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने मिलावट करने वाले मैनेजर-सेल्समैन सहित 5 प्लेसमेंट स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
एमसीबी जिले में शासकीय कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा दुकान (Government Liquor shop) के भीतर कार्टून खोलकर देशी शराब में मिलावट कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में आबकारी विभाग की टीम 10 जुलाई की रात को शराब दुकान पहुंची।
साथ ही दोषी पाए गए 5 प्लेसमेंट स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया है। इसमें मैनेजर अमित, सेल्समैन अभिषेक, मुख्य विक्रेता अरुण के अलावा कर्मचारी मुन्ना और सुरक्षा गार्ड मनोज शामिल हैं।
मनेंद्रगढ़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैंकरा ने बताया कि मामले (Government Liquor shop) की जानकारी मिलने के बाद आबकारी टीम मौके पर पहुंची। साथ ही जांच कर दोषी पाए गए 5 स्टाफ के खिलाफ 10 जुलाई की रात को ही कार्रवाई की गई है।
Updated on:
13 Jul 2025 03:00 pm
Published on:
13 Jul 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
