
Murder accused arrested
बैकुंठपुर. पुलिस ने अपनी दादी की हत्या कर चरचा कॉलरी में खुलेआम घूमने वाले आरोपी पोता को गिरफ्तार कर लिया है। दादी को मौत के घाट उतारने के बाद पोते ने एक लेटर छोड़ा था। लेटर में उसने दादी द्वारा खाना नहीं देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।
कोरिया जिले के चरचा थानांतर्गत ग्राम पंचायत डकइपारा निवासी पप्पू उर्फ हरीश कुमार पिता छक्के लाल (26) ने अपनी अपनी दादी ग्राम खरवत निवासी फूलकुंवर पति स्व हीरालाल (61) की बुधवार की रात को हत्या कर फरार हो गया था। मामले में गुरुवार को सुबह सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और विवेचना में जुटी थी।
आरोपी ने घटना स्थल पर एक पत्र लिखकर छोड़ा था। इसमें अपनी दादी पर समय से भोजन नहीं देने सहित कई आरोप लगाए थे। पुलिस ने पत्र को बरामद कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी। आरोपी अपनी दादी की हत्या करने के बाद दूसरे दिन चरचा कॉलरी में खुलेआम घूम रहा था और हथियार को अपने पास रखा था।
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि मृतका की कोई संतान नहीं होने के कारण अपने जेठ के बेटे के पुत्र को गोद ले रखी थी। आरोपी पोता शराब पीने का आदी था और कोई काम नहीं करता था। वहीं अपनी दादी को पैसे मांग कर हमेशा तंग करता था। पैसा नहीं देने के कारण धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया था।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विवेचना में जुटी थी और आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान आरोपी चरचा कॉलरी में घूम रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुबल सिंह, थाना प्रभारी चरचा
Published on:
15 Feb 2019 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
