CG News: कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खालपारा में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बार-बार चरित्र पर शक व पति के तानों से परेशान पत्नी सविता अपने पति अशोक तिग्गा से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। वह घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली के टॉवर पर 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर बैठ गई।
यह भी पढ़ें: CG News: 40 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गई महिला, पति के ताने से थी परेशान