28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून से लाल हुई सडक़: 2 सडक़ हादसे में स्कूटी सवार 5 युवकों की दर्दनाक मौत

Huge road accident: कोरिया जिले में रात में हुए 2 अलग-अलग सडक़ हादसे (Road accident) में 5 युवकों की ऑन द स्पॉट मौत, एक स्कूटी में 2 युवक जबकि दूसरी स्कूटी में सवार थे 3 युवक

2 min read
Google source verification
Huge road accident

Road accident in churchha

बैकुंठपुर. Huge road accident: कोरिया जिले में शुक्रवार की रात चरचा थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 सडक़ दुर्घटनाओं में 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना में स्कूटी सवार 2 दोस्तों को मिनी पिकअप ने टक्कर मार दी, इससे दोनों की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में स्कूटी सवार 3 दोस्तों को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद खून से सडक़ लाल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


पहली घटना रात करीब 9 बजे कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर में हुई। बैकुंठपुर निवासी विशेष सिंह 27 वर्ष अपने दोस्त अमित कुजूर 25 वर्ष के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीएल 0875 पर सवार होकर चरचा की ओर से बैकुंठपुर आ रहे थे।

इसी दौरान ग्राम बिशुनपुर के पास मिनी पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीसी-6425 से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे से अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक वहां से फरार हो गया।

ट्रेलर के बीचों-बीच घुस गई स्कूटी, 3 दोस्तों की मौत
इधर चरचा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दूसरे सडक़ हादसे में स्कूटी सवार 3 दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर निवासी दीपक पाल पिता संतोष पाल 27 वर्ष, बुढ़ार निवासी चंद्रसेन यादव 25 वर्ष व रायगढ़ निवासी संजीव नायक 26 वर्ष तीनों दोस्त थे।

यह भी पढ़ें: पति को छोडक़र लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या, किराए के मकान में खून से सनी मिली लाश

तीनों स्कूटी पर सवार होकर रात करीब 9 बजे चरचा रेलवे स्टेशन (Railway station) के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में गई। ट्रेलर में फंसकर तीनों काफी दूर तक घिसटते रहे। सिर में गंभीर चोट आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों का शव बरामद कर जिला अस्पताल में पीएम के लिए भिजवाया।