
Husband-wife
बैकुंठपुर. पत्नी के रहते पति दूसरी महिला को घर ले आया। सौतन को देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने उसकी बेलन से पिटाई कर घर से निकाल दिया। इस बात से पति नाराज हो गया और पत्नी से बात नहीं करने की कसम खा ली।
पति द्वारा बात नहीं करने का मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। इसके बाद टीम ने पति को समझाइश देकर कसम तुड़वाई और पति-पत्नी को फिर से मिला दिया। इसके बाद दोनों हंसी-खुशी घर लौट गए।
पुलिस लाइन स्थित महिला परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच विवाद सुलझाए गए। परामर्श केंद्र के पांच सदस्यीय टीम ने प्रकरण की बारीकी से सुनवाई की और पति-पत्नी की अलग-अलग काउंसलिंग कर उनकी बातें सुनीं।
इस दौरान बैकुंठपुर ढोढ़ी बहरा निवासी रामबाई पति बंधन पठारी का प्रकरण सुनवाई करने रखा गया। इसमें पीडि़ता पत्नी ने काउंसलिंग में बताया कि उसके पति बंधन पठारी कहीं से दूसरी पत्नी घर लेकर आए थे। इस पर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने बेलन से मार-मार कर दूसरी पत्नी यानी सौतन को भगा दिया था।
इसके बाद से पति मुझसे नाराज हो गए हैं और मुझसे बात नहीं करने की कसम खा रखी है। वहीं मुझे उससे कभी बात नहीं करने की कसम दी थी। मामले में पति-पत्नी की अलग-अलग काउंसलिंग कर दोनों पक्ष की बातें सुनीं गईं और समझाइश देकर पति की कसम तुड़वाई गई।
अब पत्नी-पति ने एक-दूसरे से प्यार से बातचीत करना शुरू कर दिया तो काउंसिलिंग टीम ने दंपति का मुंह मीठा कराकर घर लौटा दिया। इस दौरान परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप, कीर्ति तिवारी, फूलमति राजवाड़े, अधिवक्ता बसंत राय, समाजसेवी परमजीत कौर मौजूद थीं।
Published on:
05 May 2019 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
