9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कलक्टर-एसपी सहित टीम ने बॉर्डर एरिया में पकड़ा 1.82 करोड़ रुपए का अवैध धान, 9 वाहन भी जब्त

Illegal paddy: अवैध धान परिवहन-भंडारण के कोरिया जिले में 83 प्रकरण दर्ज, अलग-अलग प्रकरण में कुल 7291.60 क्विंटल मिला अवैध धान

2 min read
Google source verification
कलक्टर-एसपी सहित टीम ने बॉर्डर एरिया में पकड़ा 1.82 करोड़ रुपए का अवैध धान, 9 वाहन भी जब्त

Officer's caught illegal paddy

बैकुंठपुर. जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण को रोकने के लिए कलक्टर द्वारा गठित निगरानी टीम ने अलग-अलग प्रकरण में कुल 7291.60 क्विंटल अवैध धान (Illegal paddy) पकड़ा है। इसके अलावा 9 वाहन भी जब्त किया गया है।

इसकी कीमत 1 करोड़ 82 लाख 29 हजार रुपए आंकी गई है। जिले के बॉर्डर एरिया में कलक्टर व एसपी कार्रवाई कर रहे हैं। मामले में 83 प्रकरण थाने में दर्ज कराया गया है।


खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में कोरिया जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारंभ होने से पहले विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच तहसील में निगरानी टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की गई। वहीं राज्य के बाहर से अवैध रूप से धान मंगा कर बेचकर राजस्व की हानि पहुंचाने वाले की धरपकड़ जारी है।

कलक्टर डोमन सिंह, एसपी चंद्रमोहन सिंह सहित आला अधिकारी मैदानी क्षेत्र में निकलकर अवैध धान भंडारण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं। अंतरराज्यीय सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्र चैनपुर एवं माड़ीसरई में नाका बनाकर 24 घण्टे ड्यूटी लगाई गई है।

जिले के 22 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के समय अन्य राज्यों से कोचिए-बिचौलिए के अवैध धान के खिलाफ कुल 83 प्रकरण बनाए गए हैं। इसमें 9 वाहन सहित 7291.60 क्विंटल धान बरामद किया गया है।


अवैध भण्डारण की सूचना देने मोबाइल नंबर जारी
राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग की संयुक्त टीम चेक पोस्ट एवं नाका लगाकर 24 घंटे जांच कर रही है। वहीं अवैध धान परिवहन व संग्रहण की सूचना देने मोबाइल नंबर 9407976812 एवं 8462983782 जारी किया गया है। इसमें जिले के भीतर कहीं भी अवैध धान परिवहन-भण्डारण की जानकारी दी जा सकेगी।


राइस मिलर्स के सत्यापन में अवैध धान मिला (क्विंटल)
कमल श्री राइस एंड फ्लोर मिल बैकुंठपुर- 800
इंडियन एग्रो बैकुंठपुर- 400
मोहित राइस मिल आमापारा- 250
जान्हवी राइस मिल पोड़ीबचरा- 10
सूरजचंदा राइस मिल रतनपुर- 24
कंचन राइस मिल रतनपुर- 20
कल्पतरू एग्रो इंडस्ट्रीज लालपुर- 177.60
एनजी एग्रो टेक लालपुर- 720
पाकीजा राइस मिल केंवटी- 16

कोरिया जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- koria Crime