
Jogi congress members
बैकुंठपुर. विधानसभा चुनाव से पहले ही कोरिया से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लिए बुरी खबर आ रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) कोर कमेटी की लगातार उपेक्षा और जिले में मनमानी पदाधिकारियों की नियुक्ति से नाराज होकर कोरिया जिलाध्यक्ष, दो जिला उपाध्यक्ष सहित करीब 500 कार्यकर्ता-पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।
बैकुंठपुर विश्राम गृह में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। सभी पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी को अपना इस्तीफा भेजेंगे। इससे जोगी कांग्रेस में खलबली भी मच गई है।
बैकुंठपुर विश्रामगृह में मंगलवार की देर शाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की आपात बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के बीच में पार्टी की अनदेखी, मनमानी सहित अन्य खामियां गिनाई और राय मांगी। इससे पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ताओं ने एक राय में इस्तीफा देने पर मुहर लगा दी।
इसके बाद पार्टी आलाकमान को सामूहिक इस्तीफा भेजने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में करीब 500 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है और करीब 1500 कार्यकर्ता इस्तीफा देने की कतार मेें हैं।
यवत कुमार सिंह जिलाध्यक्ष कोरिया
भगवान सिंह जिला उपाध्यक्ष
मनप्रीत सिंह जिला उपाध्यक्ष
किशोर अग्रवाल जिला महामंत्री
बिजेंद्र यादव जिला महामंत्री
प्रकाश पाण्डेय जिला संगठन सचिव
शोमनाथ दत्ता जिला संगठन सचिव
भूपेश गुप्ता जिला संगठन सचिव
विकास नामदेव विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष
धीरज शिवहरे जिला प्रवक्ता
राकेश कक्कड़ जिला प्रवक्ता
राजकुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष
सत्यव्रत पाण्डेय अध्यक्ष विप्र समाज
विजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष
लगातार उपेक्षा से दुखी होकर लिया निर्णय
पिछले कुछ समय से लगातार जिले में नियुक्ति सहित अन्य बड़े निर्णय लेने में पार्टी के कुछ पदाधिकारी अपनी मनमानी कर हमारी उपेक्षा कर रहे थे। इससे हमने पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी से भी चर्चा की थी लेकिन कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार उपेक्षा से दुखी होकर मजबूरन पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया है। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की संख्या करीब 500 होगी और करीब 1500 सदस्य इस्तीफा देने की कतार में हैं।
यवत कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस कोरिया
Published on:
31 Jul 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
