केंद्र सरकार की चार सदस्यीय दल सूखे की स्थिति का जायजा लेने कोरिया पहुंचा। दल के सदस्यों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैकुंठपुर और खडग़वां विकासखण्ड के दर्जनभर ग्राम पंचायतों का दौरा किया।
इस दौरान दल के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के किसानों से जानकारी ली। कोरिया में सूखे की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय टीम दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड पहुंची। पुलिस ग्राउंड में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने टीम की अगुवाई की।
सूखे का लिया जायजा
जिला प्रशासन के अनुसार टीम के सदस्य और जिला प्रशासन की टीम सबसे पहले बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलवा व मनसुख का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने ग्राम पंचायत के किसानों से चर्चा कर सूखे की जानकारी ली। दल के सदस्य ने क्षेत्र में सिचांई, कृषि की स्थिति के आंकलन, मवेशियों के लिए चारे की उपलब्धता और गर्मी में पेयजल की आपूर्ति की जानकारी भी ली।
वहीं खडगंवा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोहडा, बंजारीडांड, गणेशपुर, चिरमी, बचरापोंड़ी, रतनपुर, बरदर, शिवपुर, देवाडांड और खडग़ंवा के कृषकों से देर शाम तक चर्चा कर सूखे का आंकलन किया।