scriptCCTV कैमरे लगाकर करता था ऐसा घिनौना काम, 10 युवक गए सलाखों के पीछे | Koria : used to CCTV cameras do such a shameless work 10 young man imprisonment | Patrika News

CCTV कैमरे लगाकर करता था ऐसा घिनौना काम, 10 युवक गए सलाखों के पीछे

locationकोरीयाPublished: Aug 12, 2017 06:49:00 pm

क्राइम ब्रांच व चिरमिरी पुलिस की कार्रवाई, घर के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर खिलाता था सट्टा, 16 लाख की सट्टा-पट्टी व 51,320 रुपए नकद जब्त

crime in koria
चिरमिरी. क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर शहर में हाइटेक सट्टा बाजार का खुलासा किया है। मामले में 16 लाख की सट्टा-पट्टी, 51 हजार 320 रुपए नकद, सीसीटीवी कैमरे व एलसीडी बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को 10 सटोरिए को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस दौरान न्यायालय ने सभी सटोरियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सटोरिए ने अपने घर के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। इससे आने-जाने वालों की निगरानी की जाती थी।
एडिशनल एसपी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया कि सीएसपी कर्ण कुमार उइके, टीआई विनीत दुबे, क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत की संयुक्त टीम ने जगह-जगह छापामार कर १० सटोरिए को गिरफ्तार किया है। इसमें शहर के दो बड़े सटोरिए राम निवास पांडेय उर्फ गुडुआ, प्रदीप ठाकुर उर्फ बंगाली सहित 10 सटोरिए शामिल हैं।
 उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर सहित जिलेभर में सट्टा का अवैध कारोबार चलने की लगातार खबरें मिल रही थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच, चिरमिरी थाना, कोरिया चौकी पुलिस को प्रभावी कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिससे संयुक्त टीम ने सटोरियों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई थी और पुख्ता जानकारी मिलते ही गोदरीपारा, छोटा बाजार सहित कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
पुलिस ने 2 बड़े सट्टेबाज सहित अरविन्द तिवारी, शिवराम पनिका, रमेश नाहक, भुनेश्वर, महासिंह, गणेश शेट्ठी, प्रशांत, सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सटोरिए के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क), प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है। सटोरिए ने अपने मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जिससे घर के अंदर जाने वाले लोगों की निगरानी की जाती थी और अंदर सट्टा बाजार में दांव लगाते थे।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, कोरिया चौकी प्रभारी अमर जायसवाल, आशीष मिश्रा, नवीन दत्त तिवारी, रविंद्र कुर्रे, राजेश पांडेय, राजीव महेश, राजेंद्र कुमारी, विनोद तिवारी, दीपक पांडेय व संजय कान्त शामिल थे।
सीसीटीवी, एलसीडी जब्त
एडिशनल एसपी पाल ने बताया कि संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर गोदरीपारा, छोटाबाजार सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई की थी। इस दौरान दो बड़े सटोरिए के घर से सटोरिए से 16 लाख का सट्टा पट्टी, 51 हजार 320 रुपए नकद, 6 नग मोबाइल सेट, 3 नग सीसीटीवी कैमरा, 1 नग एलईडी, कैलकुलेटर, पेन बरामद किया गया है। सीसीटीवी कैमरे सटोरिए के घर के बाहर और अंदर लगाए गए थे। इससे लोगों के आने-जाने की निगरानी की जाती थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो