29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: तेंदुए का शिकार कर बाड़ी में दफनाया, शहडोल-मनेंद्रगढ़ टीम ने की कार्रवाई

CG News: गांव में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की घरों में दबिश देकर तलाशी ली गई। शहडोल सीसीएफ उड़नदस्ता टीम की अगुवाई में आरोपी की बाड़ी में दफन तेंदुए का शव(हड्डी) बरामद किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: तेंदुए का शिकार कर बाड़ी में दफनाया, शहडोल-मनेंद्रगढ़ टीम ने की कार्रवाई

गांव में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की घरों में दबिश देकर तलाशी (Patrika Photo)

CG News: मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर परिक्षेत्र के ग्राम सगरा, गिरवानी में सोमवार को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान गांव में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की घरों में दबिश देकर तलाशी ली गई। शहडोल सीसीएफ उड़नदस्ता टीम की अगुवाई में आरोपी की बाड़ी में दफन तेंदुए का शव(हड्डी) बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: Leopard skin smuggling: तेंदुए की खाल के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार, वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

साथ ही आरोपी के घर से तेंदुए की मूंछ, नाखून, करंट लगाने के लिए जीआई तार, फंदा, चापड़ सहित अन्य अवशेष(कंकाल) को जब्त कर लिया गया है। मामले में उड़नदस्ता टीम ने कुंवारपुर से दो आरोपी को हिरासत में लिया है। जिसका नाम रामनरेश पिता रामदास और राम प्रसाद पिता जीवनलाल बताया गया है। शहडोल से दो आरोपियों को पहले से गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में उड़नदस्ता टीम आरोपी सहित जब्त अवशेषों को लेकर शहडोल लौट गई।

शहडोल की टीम पहुंची थी। शहडोल व मनेंद्रगढ़ वनमंडल की संयुक्त टीम ने सगरा, गिरवानी में छापामार कार्रवाई की। जहां तेंदुए का शिकार का दफनाया गया था, वहां खनन कर हड्डी सहित अन्य अवशेष को जब्त किया गया है। साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर टीम शहडोल लौट गई है।- उत्तम पैकरा, एसडीओ फॉरेस्ट जनकपुर

Story Loader