
BJP press conference
बैकुंठपुर. भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने प्रेसवार्ता में कहा कि मुझे पहले सांसद बनाइए, फिर कोरबा लोकसभा क्षेत्र के जनता की आवाज दिल्ली तक पहुंचाऊंगा। मैं एक मजदूर वर्ग से आया हूं और मजदूरों के हित में बेहतर काम किया जाएगा।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य के आधार पर वोट मांगा जाएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी किसी न किसी रूप में गांव-गांव में पहुंच चुके हैं। केंद्र की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण जनता प्रधानमंत्री मोदी को याद कर रही है।
उन्होंने कहा कि मैं एक मजदूर हूं और कालरी में काम करते समय मजदूरों के हित में अच्छा काम किया है। मजदूरों की आवाज को उठाया है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो एक मजदूर को टिकट देकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतारी है।
एक सवाल के जवाब में कहा कि सांसद बनने के बाद जनता की हर मांग व समस्या को पूरा करेंगे। जनता की आवाज बनकर संसद में हर मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री दोबारा बनने वाले हैं।
'निवृतमान सांसद बुजुर्ग हैं और घुटने की समस्या है'
भाजपा प्रत्याशी दुबे ने कहा कि निवर्तमान सांसद डॉ बंशीलाल महतो बुजुर्ग हैं और उनके घुटने में समस्या है, इसलिए लगातार कोरिया जिले का दौरा नहीं कर पाए।
बावजूद कोरिया की जनता के हित के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। वहीं जनसंपर्क करते समय निवर्तमान सांसद डा. महतो के कार्यकाल को लेकर किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा कि डॉ महतो का कार्यकाल डॉ चरणदास महंत के कार्यकाल से काफी बेहतर रहा है और कोरबा लोकसभा में कई करोड़ रुपए के काम कराए हैं।
'72 हजार रुपए देने का जिक्र झूठा है'
भाजपा प्रत्याशी दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक परिवार को 72000 रुपए देने की घोषणा की है। जो बिल्कुल झूठा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाई है तो 72 हजार प्रतिमाह देने का सवाल ही नहीं उठता। इस दौरान जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
09 Apr 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
