मनेंद्रगढ़। हाई स्कूल ग्राउंड में गुुरुवार रात को मनेंद्रगढ़ कप फ्लड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा कि आज का दिन कितना गौरवान्वित है। मैं इस विद्यालय में पढ़ व बड़ा हुआ हंू। इसी मंच से मैंने पिछले बार यह घोषणा की थी, कि अब यह टूर्नामेंट जिले के मैदान में आयोजित होगा। आज बड़े हर्ष का विषय है कि यह ग्राउंड जिले का महत्वपूर्ण मैदान है। फिट रहने के लिए हमेशा खेल खेलना जरूरी है। भूपेश सरकार ब्लॉक स्तर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने का हर मौका दे रही है। भूपेश सरकार के कार्यकाल में कई ऐसे खेल, जो विलुप्ति के कगार पर थे जिसे भूपेश सरकार ने पुन: आयोजित कराकर पुनर्जीवित किया है। इस मैदान को भी जिला स्तर का बनाया जाएगा। युवाओं को खेल के प्रति सोचने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार सभी प्रकार के सहयोग कर रही है। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि जिले के निर्माण में अहम योगदान देने वाले विधायक का ह्रदय से नमन करती हूं। क्योंकि आज जिले की महत्वपूर्ण नामुमकिन मांग को मुमकिन कर दिखाया है। उन्होंने दलगत राजनीति से दूर इस खेल टूर्नामेंट में आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा नपा के 22 वार्ड के खिलाड़ी इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आगामी दिनों में मैदान में हाई मास्क प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अध्यक्ष निधि से प्रकाश के लिए समुचित व्यवस्था करने की घोषणा की। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को खेल का प्लेटफार्म दिया जाता है। उन्होंने प्रदेश सरकार के माध्यम से खेल के प्रति दिए जा रहे बढ़ावा और योजनाओं पर युवाओं को आगे बढ़कर उसका लाभ उठाने की बात कही। प्रतियोगिता में अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त की और देश भक्ति राष्ट्रीय गान का भी वाचन किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा नेता लखन लाल श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, मनोज कक्कड़, ओम प्रकाश गुप्ता, बबीता सिंह, पवन फरमानिया, कमल केजरीवाल, अमित पोद्दार, संजय सिंह, मुकेश जायसवाल, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, शिवनारायण यादव, गोपाल गुप्ता, मोहम्मद इमरान, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।