22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल डांसर के साथ स्टेज पर जमकर नाचे विधायक, समर्थकों ने उड़ाए नोट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MLA dance video viral: छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा-तुहर पारा’ पर विधायक गुलाब कमरो ने जमकर किया डांस, सोशल मीडिया (Social media) पर चल रही तरह-तरह की चर्चा

2 min read
Google source verification
गर्ल डांसर के साथ स्टेज पर जमकर नाचे विधायक, समर्थकों ने उड़ाए नोट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MLA dance with girl dancer

बैकुंठपुर. किसी शासकीय या सामाजिक कार्यक्रमों में मंत्री व विधायकों का डांस (MLA dance) अक्सर देखा जाता है, लेकिन आर्केस्ट्रा में इन जनप्रतिनिधियों का डांस कम ही देखने को मिलता है। इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया लोगों द्वारा दी जाती है।

ऐसा ही कुछ डांस कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक ने शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में किया। उन्होंने गर्ल डांसर (Girl dancer) के साथ छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा-तुहर पारा...’ पर जमकर डांस किया।

यह देख वहां मौजूद लोगों ने जहां तालियां बजाईं, वहीं कुछ समर्थकों ने स्टेज पर चढक़र नोट भी उड़ाए। इधर सोशल मीडिया पर विधायक के डांस को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गौरतलब है कि भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के गृहग्राम के पास ग्राम घुटरा में उनके परिचित की शादी हो रही थी। इसमें मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी डांस पार्टी को बुलाया गया था।

स्टेज पर गीत की प्रस्तुति देते हुए एक कलाकार उनका हाथ पकडक़र डांस करने लगा। यह देख विधायक (MLA Gulab Kamaro) भी उसी रंग में रंग गए। विधायक ने छत्तीसगढ़ी गीत... हमर पारा तुंहर पारा, पारा एगो पारा..., की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।

यही नहीं, उन्होंने स्टेज पर गर्ल डांसर के साथ भी खूब डांस (MLA dance on stage) किया। उनका डांस देखकर शादी में मौजूद सारे लोग तालियां बजाने लगे। इसी बीच उनके 2 समर्थकों ने स्टेज पर चढक़र नोट भी उड़ाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कांग्रेसी विधायक के डांस का वीडियो दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल (MLA dance video viral) होने लगा। यह देख कई लोगों ने उनकी खिंचाई की तो कई पक्ष में बात करते रहे। बहरहाल विधायक के डांस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया (Social media) पर लोगों के बीच प्रतिक्रिया जारी है।