
Sonhat police station
सोनहत. Mother murder: एक मां ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो उसने मां की डंडे से पीट-पीटकर जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल शुक्रवार की रात बेटा शराब पीकर पहुंचा था और मां घर पर अकेली थी। बेटे को नशे में धुत देखकर उसने एक बार फिर बेटे को शराब पीने से मना किया तो वह विवाद करने लगा। इसी बीच उसने वारदात को अंजाम दिया। जब पिता घर पहुंचा तो देखा कि बेटा मां की लाश को घसीट रहा था। यह नजारा देख वह सन्न रह गया। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।
कोरिया जिले के ब्लॉक मुख्यालय सोनहत से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कछाड़ी के आश्रित ग्राम लोलकी निवासी धर्मपाल सिंह पिता राजकुमार सिंह (23) वर्ष शराब पीने का आदि था। वह अक्सर शराब पीकर जब घर आता था तो उसकी मां सावित्री उसे शराब पीने से मना करती थी, लेकिन वह नहीं मानता था।
शुक्रवार की रात भी वह करीब 8 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उस वक्त घर में सिर्फ उसकी मां सावित्री ही थी। उसका पिता सहित अन्य सदस्य घर पर नहीं थे।
हर दिन की भांति मां ने धर्मपाल को फिर शराब पीने से मना किया। मां की बात सुनते ही वह उससे बहस करने लगा। विवाद जब ज्यादा बढ़ गया तो बेटे ने घर में रखे डंडे से मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, इससे मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घसीट रहा था लाश
कुछ देर बाद जब आरोपी का पिता घर पहुंचा तो देखा कि बेटा धर्मपाल खून से लथपथ पड़ी मां की लाश को घसीट रहा है। यह देख उसने पुत्र से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई।
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बेटे को भेजा जेल
बेटे द्वारा मां की हत्या की रिपोर्ट पिता ने सोनहत थाने में दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
05 Mar 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
