5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News: 70 वर्षीय मां ने बेटी के हौसले से कोरोना को किया परास्त, कहा- पॉजिटिव हैं तो घबराएं नहीं

Patrika Positive News: मां-बेटी ने कोरोना से जंग लड़ते हुए हासिल की जीत, लोगों से कहा- लक्षण (Symptoms) दिखे तो तत्काल जांच कराएं, डरे नहीं, सोच पॉजिटिव (Positive Thinking) रखें

2 min read
Google source verification
Mother and daughter

Asha Verma and Sanju Soni

मनेंद्रगढ़.(Patrika Positive News) कोरोना महामारी ने हर वर्ग को अपनी चपेट में लिया है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, बच्चे हों या बुजुर्ग। हर दिन सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, कई अपनी जान भी गंवा रहे हैं। अपनों की मौत ने लोगों को दहशत में ला दिया है लेकिन अधिकांश ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कोरोना को अपने हौसलों से परास्त किया है।

ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम चनवारी डांड़ की 70 वर्षीय महिला आशा वर्मा व उनकी 34 वर्षीय बेटी संजू सोनी ने। मां कहती है कि मैं कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) थे, बेटी के हौसले से उन्होंने कोरोना को हराया है। मां-बेटी ने लोगों से अपील की है कि वे खुद की सोच पॉजिटिव रखें, यदि संक्रमित हैं तो घबराएं नहीं।

Read More: Patrika Positive News: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 3 महीने तक सेवा देगी 'डॉक्टर फॉर यू', की टीम, क्रिटिकल मरीजों को मिलेगा लाभ


कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना 10 से 20 की संख्या में मरीज पॉजिटिव निकल रहे है। वहीं ग्राम पंचायत चनवारीडाडं की 70 वर्षीय महिला आशा वर्मा व उनकी 34 वर्षीय पुत्री संजू सोनी ने कोरोना के जबरदस्त संक्रमण को परास्त किया।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण आने पर अपने परिवार व समाज जनों की सुरक्षा की खातिर तत्काल टेस्ट कराने की अपील की है। उनका कहना है कि मुझे तेज बुखार शरीर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई, पर लक्षण को देखते हुए हमने तत्काल कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कुछ देर के लिए हम नर्वस हो गए लेकिन फिर हिम्मत जुटाई और पूरा हौसला बनाए रखा।


मां-बेटी ने ये कहा
मां आशा वर्मा कहती हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर विकास पोद्दार ने हमें कोरोना ट्रीटमेंट दिया। 15 दिन दवाओं के साथ गर्म पानी और भाप का उपयोग किया, जिससे जल्द ही कोरोना से मुक्त हो गई, अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं।

Read More: Patrika Positive News: अब कोरिया में हर दिन 200 कोरोना सैंपलों की होगी आरटी-पीसीआर जांच, 5 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

वहीं उनकी पुत्री संजू सोनी का कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को देखकर हम अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ घर पर ही रहकर काफी एहतियात बरत रहे थे। हमने हिम्मत कर अस्पताल में टेस्ट कराया। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरा परिवार परेशान हो गया। फिर हमने हिम्मत जुटाकर इस बीमारी से जीत का संकल्प लिया और घर पर ही 17 दिन होमआइसोलेट रह कर इसे हराया है।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उचित देखरेख व दवाइयों के नियमित रूप से भाप लेने व गर्म पानी का उपयोग करने से कोरोना में काफी तेजी से आराम होता है। उन्होंने इस बीमारी से हताश न होने व डंटकर मुकाबला करने की अपील की है।