
Suspended home guard jawan and other 2 arrested with illegal liquor
खडग़वां. Illegal Liquor Seized: पुलिस की रात्रि गश्ती दल ने लग्जरी कार से अवैध शराब तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब सहित एर्टिगा वाहन बरामद किया है। पुलिस ने जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें नगर सेना (Home guard) का निलंबित जवान संजय भगत भी शामिल है। ऐसी चर्चा है कि जब वह पकड़ा गया, उस समय उसने सैनिक की वर्दी भी पहनी थी। पुलिस ने उसका शॅर्ट बदलवा दिया, जबकि पैंट नहीं बदलवाया। पुलिस के साथ खींची फोटो में आरोपी का पैंट खाकी कलर का नजर आ रहा है।
एमसीबी जिले के खडग़वां थाने की पुलिस 13 अगस्त को रात्रि गश्त करने टीम निकली थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चनवारीडांड मंदिर के पास अवैध शराब एर्टिगा वाहन 0223 एमपी 342 का नंबर प्लेट लगा है। उसमें खडग़वा क्षेत्र में खपाने शराब लाई जा रही है।
थाना प्रभारी विजय सिंह ने टीम का गठन कर चनवारीडांड़ मंदिर के पास रोड में घेराबंदी की। इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक स्लेटी कलर की एर्टिगा कार पहुंची, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार में दो व्यक्ति बैठे थे।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विवेक मिश्रा उर्फ गोलू पिता संजय मिश्रा (23) नागपुर सेमरा व संजय भगत पिता शिव प्रसाद (41) नागपुर महराजपुर निवासी बताया।
संजय भगत नगर सेना का निलंबित जवान है। वह भी शराब की तस्करी कर रहा था। कार की तलाशी में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। सभी पेटियों में 50- 50 पाव सहित कुल 1000 पाव शराब बरामद हुई।
खरीदार भी गिरफ्तार
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अंग्रेजी शराब को ग्राम बुढार के सौरव सिंह से खरीद कर लाए हैं। साथी संजय भगत एवं राज कुमार के साथ बिक्री करने हीराधन कोर्राम निवासी बैमा बचरापोड़ी बिक्री करने जा रहे थे।
आरोपियों के पास से कुल 2 लाख रुपए की शराब व 10 लाख रुपए की कार जब्त की गई है। पुलिस ने तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Published on:
14 Aug 2023 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
