
Koria police
बैकुंठपुर. कोरिया पुलिस अधीक्षक (Koria SP) ने आदेश जारी कर चरचा व जनकपुर थाना प्रभारी को हटाने के साथ ही एसआई-एएसआई सहित 30 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है।
एक थाना प्रभारी को हटाकर चौकी प्रभारी जबकि दूसरे थाना प्रभारी को हटाकर थाने में पदस्थ किया गया है। एसपी ने मामले में रवानगी व आमद की सूचना कार्यालय उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं।
कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने चरचा थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी को हटाकर कुंवारपुर चौकी प्रभारी बनाया है। वहीं निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र से जनकपुर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक विवेक खलखो को थाना प्रभारी जनकपुर से हटाकर बैकुंठपुर थाना पदस्थ किया गया है।
चरचा थाना के रूप में उप निरीक्षक अनिल साहू को पदस्थ व कुंवारपुर चौकी प्रभारी एएसआई को जनकपुर थाना, एएसआई ओमप्रकाश दुबे को पटना थाना से सहायता केंद्र प्रभारी नागपुर, एएसआई सुबल सिंह को सहायता केंद्र खोंगापानी प्रभारी बनाया गया है।
एएसआई पोलीकार्प टोप्पो को चौकी प्रभारी रामगढ़, दिनेश्वर प्रसाद रवि चौकी प्रभारी रामगढ़ को सोनहत थाना, सहायता केंद्र खोंगापानी प्रभारी धनंजय सिंह को चिरमिरी थाना, एएसआई हीरालाल कुजूर को चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ थाना मे पदस्थ किया गया है।
19 आरक्षक व प्रधान आरक्षक इधर से उधर
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र रजक को खडग़वां थाना में यथावत, प्रेमलाल टोप्पो चिरमिरी से रक्षित केंद्र, रुकमणी बंजारे महिला सेल से खडग़वां थाना, कीर्ति तिवारी को महिला सेल प्रभारी के साथ कंट्रोल रूम प्रभारी, रामप्रकाश तिवारी को कोरिया चौकी से सहायता केंद्र पण्डोपारा, विरेंद्र सिंह को खडग़वां से कोरिया चौकी,
नवीनदत्त तिवारी को चरचा से पटना थाना भेजा गया है। वहीं वसीम रजा चिरमिरी से चरचा, महेंद्र पुरी रक्षित केंद्र से पटना, राम भगत पटना से रक्षित केंद्र, प्रगति तिर्की झगराखांड़ से रक्षित केंद्र भेजे गए हैं।
नीलम यादव चिरमिरी से महिला सेल, मदन राजवाड़े कोटाडोल से पोड़ी, प्रमोद यादव मनेंद्रगढ़ यथावत, शाहिद परवजे रक्षित केंद्र से कोटाडोल, इलियस कुजूर खडग़वां चिरमिरी, अमित सिंह रक्षित केंद्र से झगराखांड़, धन सिंह मरकाम मनेंद्रगढ़ से बैकुंठपुर व मुनेश्वर भगत को बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ थाना भेजा गया है।
Published on:
02 Jun 2021 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
