8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एसपी ने 2 थाना प्रभारी को हटाया, एसआई-एएसआई समेत 30 पुलिस कर्मियों का किया ट्रांसफर, देखें कौन कहां गया

Police Transfer: एक थाना प्रभारी (Police station incharge) को हटाकर बनाया चौकी प्रभारी, जबकि दूसरे थाना प्रभारी को अन्य थाने में किया गया पदस्थ, जल्द ही सभी को ज्वाइन (Join) करने के आदेश

2 min read
Google source verification
Police transfer

Koria police

बैकुंठपुर. कोरिया पुलिस अधीक्षक (Koria SP) ने आदेश जारी कर चरचा व जनकपुर थाना प्रभारी को हटाने के साथ ही एसआई-एएसआई सहित 30 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है।

एक थाना प्रभारी को हटाकर चौकी प्रभारी जबकि दूसरे थाना प्रभारी को हटाकर थाने में पदस्थ किया गया है। एसपी ने मामले में रवानगी व आमद की सूचना कार्यालय उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं।

Read More: लॉकअप से टॉयलेट के बहाने भाग गया था नशे का सौदागर, 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 9 के बदले प्रभार


कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने चरचा थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी को हटाकर कुंवारपुर चौकी प्रभारी बनाया है। वहीं निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र से जनकपुर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक विवेक खलखो को थाना प्रभारी जनकपुर से हटाकर बैकुंठपुर थाना पदस्थ किया गया है।

चरचा थाना के रूप में उप निरीक्षक अनिल साहू को पदस्थ व कुंवारपुर चौकी प्रभारी एएसआई को जनकपुर थाना, एएसआई ओमप्रकाश दुबे को पटना थाना से सहायता केंद्र प्रभारी नागपुर, एएसआई सुबल सिंह को सहायता केंद्र खोंगापानी प्रभारी बनाया गया है।

एएसआई पोलीकार्प टोप्पो को चौकी प्रभारी रामगढ़, दिनेश्वर प्रसाद रवि चौकी प्रभारी रामगढ़ को सोनहत थाना, सहायता केंद्र खोंगापानी प्रभारी धनंजय सिंह को चिरमिरी थाना, एएसआई हीरालाल कुजूर को चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ थाना मे पदस्थ किया गया है।

Read More: कलक्टर-एसपी सहित टीम ने बॉर्डर एरिया में पकड़ा 1.82 करोड़ रुपए का अवैध धान, 9 वाहन भी जब्त


19 आरक्षक व प्रधान आरक्षक इधर से उधर
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र रजक को खडग़वां थाना में यथावत, प्रेमलाल टोप्पो चिरमिरी से रक्षित केंद्र, रुकमणी बंजारे महिला सेल से खडग़वां थाना, कीर्ति तिवारी को महिला सेल प्रभारी के साथ कंट्रोल रूम प्रभारी, रामप्रकाश तिवारी को कोरिया चौकी से सहायता केंद्र पण्डोपारा, विरेंद्र सिंह को खडग़वां से कोरिया चौकी,

नवीनदत्त तिवारी को चरचा से पटना थाना भेजा गया है। वहीं वसीम रजा चिरमिरी से चरचा, महेंद्र पुरी रक्षित केंद्र से पटना, राम भगत पटना से रक्षित केंद्र, प्रगति तिर्की झगराखांड़ से रक्षित केंद्र भेजे गए हैं।

नीलम यादव चिरमिरी से महिला सेल, मदन राजवाड़े कोटाडोल से पोड़ी, प्रमोद यादव मनेंद्रगढ़ यथावत, शाहिद परवजे रक्षित केंद्र से कोटाडोल, इलियस कुजूर खडग़वां चिरमिरी, अमित सिंह रक्षित केंद्र से झगराखांड़, धन सिंह मरकाम मनेंद्रगढ़ से बैकुंठपुर व मुनेश्वर भगत को बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ थाना भेजा गया है।