कोरीया

President medal: ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी

President medal: वर्तमान में नगर सेना नायक बैकुंठपुर यातायात पुलिस में कार्यरत हैं महेश मिश्रा, 15 अगस्त को रायपुर में सीएम के हाथों राष्ट्रपति पदक से किया जाएगा सम्मानित

2 min read
Traffic man Mahesh Mishra (Photo- Patrika)

बैकुंठपुर. कोरिया नगर सेना में नायक के पद पर कार्यरत व ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर महेश मिश्रा को 15 अगस्त को रायपुर में राष्ट्रपति पदक (President medal) से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों उन्हें पदक मिलेगा। साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी लाभ उन्हें मिलेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में महेश मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

पत्रिका से चर्चा के दौरान महेश मिश्रा (Mahesh Mishra) ने कहा कि छत्तीसगढ़ नगर सेना से इस साल एकमात्र नायक का राष्ट्रपति पदक (President medal) के लिए चयन हुआ है। वे पिछले 18 साल से ड्यूटी के साथ ही ट्रैफिक मैन के नाम से प्रसिद्ध हैं। स्कूल-कॉलेजों में स्वयं के खर्च पर 500 से अधिक ट्रैफिक जागरुकता कैंप लगाकर प्रशिक्षित कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Super Swachchh league award: स्वच्छ सर्वेक्षण में देशभर में अंबिकापुर प्रथम, मिला सुपर स्वच्छ लीग अवॉर्ड, 5 स्टार शहर का दर्जा भी

साथ ही इस दौरान जिला-संभाग एवं प्रदेश स्तर पर लगभग 4 लाख आम जनता को ट्रैफिक पाठ पढ़ा चुके हैं। वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, सडक़ के गड्ढों को भरने से लेकर कई सामाजिक कार्य करते हैं।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

महेश मिश्रा (President medal) स्नातकोत्तर में संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वर्तमान में यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरुकता का अध्ययन: छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिपेक्ष्य में विषय पर पीएचडी स्कॉलर भी हैं। वर्ष 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हो चुका है।

Mahesh Mishra with India book of record (Photo- Patrika)

‘ये मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सबका सम्मान’

नगर सेना के नायक मिश्रा (President medal) ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जिले का सम्मान है। यातायात जन जागरुकता अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले वासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। जिसका सार्थक परिणाम रहा है कि वृहद पैमाने पर कार्यक्रम कराए गए। आगे भी नई ऊर्जा, जोश एवं उत्साह के साथ यातायात जन जागरुकता अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें

Sub-Engineer recruitment exam: सब इंजीनियर के 1985 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 को, व्यापमं ने और कड़े किए नियम, इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध

Published on:
18 Jul 2025 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर