
India Book of Record
बैकुंठपुर. India Book of Record: पिछले 15 साल से शासकीय ड्यूटी निभाने के साथ ही सेवा का पर्याय बन चुके लांस नायक महेश मिश्रा कोरिया जिले में ट्रैफिक मैन के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने गरीबों व जरूरतमंदों की खूब सेवा की। स्वयं के खर्चे पर 500 से अधिक ट्रैफिक जागरुकता कैंप (Traffic Camp) लगवाने के साथ ही वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, सड़क के गड्ढे भरने से लेकर कई प्रकार के काम कर वे सुर्खियां बटोर चुके हैं। वे 3 विषयों में गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) भी रह चुके हैं। इन्हीं सब सेवा भावों को देखते हुए लांस नायक महेश मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2022 (India Book of Record-2022) में दर्ज हुआ है।
लांस नायक मिश्रा पिछले १५ साल से स्वयं के खर्च पर स्कूल-कॉलेज में 500 से अधिक ट्रैफिक कैंप लगा चुके हैं। इस दौरान जिला-संभाग एवं प्रदेश स्तर तक लगभग 4 लाख आम जनता को जागरूक कर ट्रैफिक पाठ पढ़ा चुके हैं। वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर सहभागिता रही है।
स्वयं के खर्च से वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, शहर के प्रमुख चौराहे के गड्ढे भरना, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार वितरण, शासकीय महाविद्यालयों में यातायात नियमों, संकेत एवं चिन्हों से संबंधित बोर्ड लगवाए, घुमंतु मवेशियों को दुर्घटना से बचाने गले में रेडियम बंधवाया है।
लांस नायक महेश मिश्रा पिछले 16 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद लोग आउट ऑफ टर्न प्रमोट देने मांग करने लगे हैं।
कलक्टर-एसपी ने दी शुभकामनाएं
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर कलक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पांडेय, जिला सेनानी शेखर नारायण बोरवणकर, डीएसपी कविता ठाकुर, रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो व थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।
तीन विषय में गोल्ड मेडलिस्ट, अब पीएचडी स्कॉलर हैं
लांस नायक महेश मिश्रा ने स्नातकोत्तर की परीक्षा में संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।वहीं वर्तमान में पीएचडी स्कॉलर हैं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Record) में नाम दर्ज होने पर लांस नायक मिश्रा ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जिले सहित प्रदेश का सम्मान है।
यातायात जन जागरुकता अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले वासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है, जिसका सार्थक परिणाम रहा है कि वृहद पैमाने पर कार्यक्रम कराए गए। आगे भी नई ऊर्जा, जोश एवं उत्साह के साथ यातायात जन जागरुकता अभियान जारी रहेगा।
Published on:
21 Feb 2022 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
