
Pickup accident in Koria
बैकुंठपुर. Pickup accident: कोरिया व कोरबा जिले की सीमा पर बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार दर्जनभर बाराती घायल हो गए। उनके बीच चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर संजीवनी 108 मौके पर पहुंची और घायलों को खडग़वां सीएचसी व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कोरिया जिले के ग्राम गणेशपुर निवासी ग्रामीण पिकअप में सवार होकर कोरबा जिले के ग्राम जटगा बारात गए थे। वहां से शनिवार की सुबह बाराती लौट रहे थे। पिकअप कोरबा जिले के ग्राम दुल्लापुर मोड़ पर सुबह करीब 11 बजे पिकअप पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
पिकअप में करीब ढाई दर्जन बाराती सवार थे। हादसे में दर्जनभर बारातियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि 13 लोगों को हल्की चोटें आईं। मामले की सूचना मिलने के बाद 108 संजीवनी एक्सप्रेस पहुंची।
इस दौरान घायलों को लेकर सीएचसी खडग़वां पहुंची। वहीं गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन ग्रामीणों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया। उनका उपचार करने के बाद कुछ ग्रामीण की छुट्टी कर दी गई है।
ये हुए घायल
ग्रामीणों के अनुसार बाराती पिकअप में सवार दर्जनभर को चोट लगी है। इसमें ९ महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। दुर्घटना में सोनकुंवर, बहालो बाई, सहालो बाई, बसंती बाई, देव कुंवर, सोन सिंह, देवलाल, हरदयाल, देव प्रसाद, अजीत सिंह, आनंद सिंह, इंदर सिंह घायल हैं। घायलों का खडग़वां व जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गय।
शादी-ब्याह के सीजन में मालवाहक से बारात, हादसे को न्यौता
शादी ब्याह के सीजन में ग्रामीण अंचल के लोग मालवाहक से बारात जाते हैं। इसमें क्षमता से अधिक बाराती सवार होते हैं और ड्राइवर भी तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ाते हैं। इससे लोग सडक़ हादसे का शिकार हो जाते हैं। रोकटोक नहीं होने के कारण अधिकांश मौकों पर पिकअप सहित अन्य मालवाहक वाहनों में भरकर ही लोग बारात या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने जाते हैं।
Published on:
27 May 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
