28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

241 करोड़ के रेल लाइन प्रोजेक्ट का 3 साल पहले भूमिपूजन कर भूल गया रेलवे, केंद्र-राज्य का हिस्सा हाफ-हाफ लेकिन…

Railway News: नागपुर हाल्ट-पाराडोल तक 10.5 किलोमीटर नई रेलवे लाइन (New Rail line) का भूमिपूजन तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) ने 24 सितंबर 2018 को किया था, रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने केंद्र के हिस्से का 120.5 करोड़ रुपए जारी कर दिया लेकिन राज्य की ओर से नहीं मिली फूटी कौड़ी

2 min read
Google source verification
Rail line news

Rail line

बैकुंठपुर. नागपुर-पाराडोल तक नई रेलवे लाइन बिछाने 241 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन कर बिलासपुर रेलवे 3 साल से भूल गया है। रेलवे इतने साल में एक ईंट तक नहीं रख पाया है। फिलहाल तीन साल में सिर्फ जमीन अधिग्रहण करने सर्वे में ही जुटा हुआ है। तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 24 सितंबर 2018 को कोरबा-हरदीबाजार की आमसभा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरिया में पाराडोल-नागपुर हॉल्ट स्टेशन के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने भूमिपूजन किया था। केंद्र-राज्य सरकार 10.5 किलोमीटर तक बिछने वाली नई रेलवे लाइन पर 50-50 प्रतिशत अंशदान से 241 करोड़ खर्च करेगी।


रेलवे बोर्ड ने नवंबर 2019 को केंद्र के हिस्से की 50 फीसदी बजट 120.50 करोड़ जारी कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने हिस्से की 50 फीसदी राशि 120.50 करोड़ बजट रेलवे को नहीं दिया है। इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (एसइसीआर) भूमिपूजन कराने एक ईंट तक नहीं रख पाया है।


वर्ष 2013 में सर्वे और 2018में मिली थी स्वीकृति
वर्ष 2013 में 100 नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कराया गया था। इसमें चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट स्टेशन के बीच 10.5 किलोमीटर रेलवे लाइन भी शामिल थी। रेलवे ने उस समय लाइन विस्तार कराने 69 करोड़ का डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा था।

IMAGE CREDIT: Railway Minister

हालांकि 5 साल बाद प्रोजेक्ट की लागत बढ़ाकर 241 करोड़ रेलवे लाइन बिछाने मंजूरी मिली। नई रेलवे लाइन निर्माण होने के बाद अंबिकापुर, नागपुर, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ स्टेशन से होकर गाडिय़ां गुजरेंगीं। फिलहाल नागपुर हाल्ट स्टेशन में अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है। नई रेलवे लाइन बिछने के बाद नागपुर हाल्ट स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिल जाएगा।

Read More: Video : रेलमंत्री ने किया नए रेललाइन का भूमिपूजन, महापौर ने इस बात पर GM-DRM को लिखा- ये ठीक नहीं है, भाजयुमो और रेलवे ऑफिसरों में हुई तू-तू-मैं-मैं


भूमि अधिग्रहण पर सिर्फ चि_ियां लिखी
-मुख्य अभियंता एसइसीआर ने 6 नवंबर 2019 व २६ मार्च 2021 को चि_ी लिखी।
-मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसइसीआर ने 8 जुलाई 2021 को चिट्ठी लिखी।
- सचिव उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ ने 9 नवंबर 2018 को चि_ी लिखी।
- कलक्टर कोरिया ने 20 अक्टूबर 2020 को चि_ी लिखी।
-एसडीएम मनेंद्रगढ़ ने 26 नवंबर 2021 को चिट्ठी लिखी।


भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे कार्य जारी
नागपुर हाल्ट और पाराडोल रेल लाइन प्रोजेक्ट में केंद्र व राज्य सरकार की 50-50 फीसदी की भागीदारी होगी। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे कार्य जारी है।
साकेत रंजन, सीपीआरओ एसइसीआर बिलासपुर

By- Yogesh Chandra