25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को रमन के इस मंत्री ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया ये बढिय़ा काम

हाथियों ने 24 ग्रामीणों के ढहाए थे घर, कैंप लगाकर राशि का किया गया वितरण, इधर हाथी ने चिरमिरी में तोड़ा एक घर

2 min read
Google source verification
Minister

Minister

बैकुंठपुर. कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे ग्राम माटीझरिया में जंगली हाथियों के कहर से पीडि़त 24 परिवार को आधी रात को मोबाइल-टॉर्च की रोशनी में कैंप लगाकर श्रम मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने 14 लाख 68 हजार 530 रुपए का मुआवजा वितरण किया। इसमें ग्राम टेंगनी के 5 और ग्राम माटीझरिया के 19 परिवार शामिल हैं।


कोरबा से हाथियों के एक दल ने कोरिया में प्रवेश किया तथा ग्राम माटीझरिया व टेंगनी में 24 घर को तोड़ डाला। 6 हाथियों का यह दल करीब 10 दिन से हाथी गांव सहित आसपास उत्पात मचा रहा है। हालांकि वन विभाग की सरगुजा व कोरिया टीम संयुक्त रूप से हाथी विकर्षण बेरिकेट से गांव को घेरकर राहत व बचाव कार्य में जुटी है और हाथी दल को कोरिया से कोरबा खदेडऩे के प्रयास जारी हंै।

मामले में श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने मंगलवार को दिनभर ग्राम माटीझरिया का दौरा किया और किसानों से चर्चा कर नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान पीडि़त परिवार को तत्काल मुआवजा देने का फरमान जारी किया था।

वनमण्डलाधिकारी इमो तेमसु आओ, वनपरिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा, तहसीलदार टीके देवांगन ने देर शाम तक मुआवजा प्रकरण तैयार किया। इसके बाद श्रम ने मोबाइल-टॉर्च की रोशनी में रात 11 बजे तक ग्राम माटीझरिया-टेंगनी के 24 पीडि़त परिवार को 14 लाख 68 हजार 530 रुपए का मुआवजा वितरण किया गया।


एक और घर को ढहाया
इधर चिरमिरी के वार्ड 9 में हाथियों का दल उत्पात मचाया है। इस दौरान घर की दीवार को तोड़ कर पूरा अनाज खा गए और टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, अलमारी सहित अन्य घरेलू सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। 9 नंबर मोहल्ले की मलमा दफाई में पहुंच कर राम जतन पिता परमेशवर के घर को तोड़ दिया। अचानक दीवार गिरने से पूरा परिवार सहम गया था और परिवार का मुखिया पत्नी और बच्चों को एक स्थान पर एकजुट कर मौका देख तत्काल वहां से भागा।


विकर्षण बेरिकेड से लगा करंट का झटका
वन विभाग के अनुसार सरगुजा मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर सरगुजा से एक्सपर्ट की टीम के नेतृत्व में ग्राम टेंगनी-माटीझरिया में चलित हाथी विकर्षण बेरिकेट लगाया गया था। इससे हाथियों को करंट का झटका लगने के बाद गांव छोड़कर भाग गए हैं। पिछले दो दिन से हाथियों के दल ने गांव में प्रवेश नहीं किया और मकान को नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियों के रास्ते में बेरिकेट लगाने सरपंच सहित तीन स्थानीय युवक को प्रशिक्षण दिया गया है।


रिहायशी क्षेत्र में हाथियों के जाने से रोकने के चल रहे प्रयास
एक्सपर्ट टीम की मदद से जंगली हाथियों को रिहायशी क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए चलित हाथी विकर्षण बेरिकेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम में दो दिन से हाथियों के प्रवेश करने वाले रास्ते में चलित बेरिकेड लगा है।
केके बिसेन, सीसीएफ सरगुजा