
Dead body removed out by resque team
बैकुंठपुर/जनकपुर. Ramdaha Waterfall: जनकपुर के रमदहा जलप्रपात में हादसे के दूसरे दिन सोमवार को पानी में डूबे और 3 और लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस व प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में 6 शवों को जनकपुर अस्पताल में पीएम कराने के बाद सिंगरौली भेजवाया गया है। घटना से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि मृतकों में 3 सगे भाई-बहन के अलावा दूसरे परिवार के 2 सगे भाई भी शामिल हैं। सभी का शव पीएम पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक अंतर्गत रमदहा जलप्रपात में रविवार की दोपहर को सिंगरौली से पिकनिक आए रिश्ते व नातेदार 7 लोग डूब गए थे। घटना के दिन एक युवती को सुरक्षित और 3 शव को बाहर निकाला गया था। वहीं नगर सेना जिला सेनानी एसएन बोरवणकर के नेतृत्व फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस बैकुंठपुर व एसडीआरएफ अंबिकापुर की घटना तिथि को शाम को स्पॉट पर पहुंची।
इस दौरान घटना स्थल का मुआयना किया और पानी के बहाव वाले हिस्से में जाल बिछाकर रातभर पहरा देती रही। अगले दिन सुबह 5 बजे से रेस्क्यू अभियान चलाया और साढ़े पांच घंटे में सुबह 10.30 बजे 3 शवों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो घटना के दिन देर रात तक रमदहा जलप्रपात में डटे रहे। साथ ही घटना स्थल पर लाइट की समुचित व्यवस्था कराई।
रात में बचाव दल की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए। रात में ही पानी में जाल लगवाया गया। उन्होंने शोक-संवेदना व्यक्त कर कहा कि रमदहा जलप्रपात में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई अनहोनी नहीं होगी।
एक घर से 3 भाई-बहन और दूसरे घर से दो भाई की मौत
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 180 किलोमीटर दूर रमदहा जलप्रपात हादसे में एक घर से तीन भाई-बहन और दूसरे घर से दो भाई सहित छह मौत हुई है। जिसमें ग्राम निगाही निवासी कमलेश सिंह के तीन पुत्र-पुत्री और ग्राम जयंत विंध्यनगर निवासी योगेंद्र सिंह के 2 पुत्र शामिल हैं।
घटना के बाद से ग्राम जयंत व निगाही में मातम पसरा हुआ है। रेस्क्यू अभियान के दौरान इस दौरान कलक्टर कुलदीप शर्मा, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सुबल सिंह मौजूद थे।
आज बरामद हुए इनके शव
-श्वेता पिता कमलेश सिंह (22) निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली।
-श्रद्धा पिता कमलेश सिंह (14) निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली।
-अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह (22) निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली।
घटना तिथि को इनके शव बरामद हुए थे
- हिमांशु पिता कमलेश सिंह (18) वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली।
- रत्नेश पिता योगेंद्र सिंह (26) वर्ष साकिन जयंत थाना विंध्यनगर सिंगरौली।
-ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह (24) वर्ष साकिन माजनमोड थाना नवानगर सिंगरौली।
Published on:
29 Aug 2022 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
