
Bolero-Container collision
बैकुंठपुर. Road accident: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर विंध्याचल सेमरी गांव के पास बुधवार सुबह कंटेनर व बोलेरो में जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे में कोरिया जिले के 2 ग्रामीणों की जहां मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बैकुंठपुर से गंगा स्नान करने प्रयागराज (Prayagraj) जा रहे थे। इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और बोलेरो कंटेनर से जा भिड़ी। दुर्घटना में 2 ग्रामीणों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर आमापारा निवासी 10 महिला-पुरुष मंगलवार की रात बोलेरो क्रमांक सीजी 16 सीजी 8177 में सवार होकर प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर बोलेरों की कंटेनर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में 2 श्रद्धालुओं समेर व दुलासो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
भीषण टक्कर में बोलेरो का चालक बुरी तरह से दब गया था। बाद में गैस कटर से गेट काटकर उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 4 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
बोलेरो चालक को आ गई थी झपकी
बताया जा रहा है कि सुबह बोलेरो चालक को अचानक झपकी आ गई थी। इस वजह से बोलेरो सामने से आ रहे कंटेनर से भीड़ गई। बोलेरो में बैकुंठपुर के आमापारा निवासी समेर, दुलासो, श्रवण कुमार, श्याम कुमार, तिल शाह, सुनीता, शोभनाथ, रसीला, भान कुंवर देवी व करन शाह सवार थे।
Published on:
21 Feb 2024 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
