25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, पिता, 2 पुत्री व दामाद की मौत

Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल, दोनों को जिला अस्पताल (District hospital) में कराया गया भर्ती

2 min read
Google source verification
Sky lightning fell in Koria

Sky lightning

बैकुंठपुर. मनेंद्रगढ़ विकासखंड के केल्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार के 6 सदस्य खेत में काम कर रहे थे। गुरुवार की शाम अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी। बारिश से बचने पूरा परिवार एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच वहां तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली (Sky lightning) आ गिरी।

हादसे में पिता व उसकी 2 पुत्री तथा दामाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुत्र व एक पुत्री झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से परिजन तथा गांव में मातम पसर गया है।

Read More: 6 महिलाओं पर आसमान से इस रूप में गिरी मौत, 1 की चली गई जान, 5 अस्पताल में भर्ती


कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम घोड़बंधा (बिछली) केल्हारी क्षेत्र में धान की डबल फसल होती है। इसी बीच गुरुवार को ग्रामीण जयलाल, दामाद छोटू उर्फ भूपेंद्र, पुत्र जयराम, 3 बेटियां प्रमिला, सुभद्रा व बुद्धि धान के खेत में काम करने गए थे।

इसी बीच शाम करीब 4-5 बजे के बीच अचानक मौसम खराब हुआ और गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। यह देख जयलाल व उसका पूरा परिवार पास में ही स्थित एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।

इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां अचानक आकाशीय बिजली (Sky lightning fell) आ गिरी। हादसे में ग्रामीण जयलाल उसके दामाद छेाटू उर्फ भूपेंद्र, 2 बेटियां प्रमिला व सुभद्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: 3 महिला और 2 किशोरी खेत में लगा रही थीं धान का रोपा, अचानक तेज गर्जना के साथ वहां गिरी आकाशीय बिजली, फिर...

जबकि पुत्र जयराम व बेटी बुद्धि झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बैकुंठपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


परिजनों व गांव में पसरा मातम
आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे से परिजनों तथा गांव में मातम पसर गया है।