12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये चोरी तो कुछ कहती है साहब! चोर जो चीज ले गए, जानकर सबका ठनक रहा माथा

कृषि कार्यालय के 3 ताले टूटे, चोरी हो गई या कराई गई, इस बात की जिलेभर में हो रही चर्चा

2 min read
Google source verification
Police in agriculture office

Police in office

सोनहत. जब किसी घर के दफ्तर में चोरी होती है तो चोर अपने साथ रुपए व कीमती सामान ले जाते हैं, लेकिन सोनहत स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार की रात हुई चोरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर दफ्तर में रखे भण्डारित बीज, कम्प्यूटर एवं अन्य कीमती सामान छोड़ गए तथा आलमारी से महत्वपूर्ण दस्तावेज ही ले गए।

इस चोरी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर सोनहत पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

कोरिया जिले के सोनहत स्थित कृषि विभाग में पदस्थ कर्मचारी रामजीत राम धुर्वे, आरएल मिंज एवं एच केवट सुबह कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यालय का ताला टूटा मिला। भीतर जब उन्होंने देखा तो 2 ताले और टूटे हुए थे। साथ ही कार्यालय में रखी पेटी का भी लाक टूटा मिला।

वहीं विभाग के आलमारियों को देखा, जिसमें कई स्टाक बुक, वाउचर, कैलकुलेटर एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हो गए थे। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने सोनहत थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।


दस्तावेज गायब, भारी गोलमाल की आशंका
कृषि विभाग में बीज एवं कम्प्यूटर एवं अन्य कीमती सामग्री सुरक्षित है। सिर्फ दस्तावेज की चोरी की गई है। इससे कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आखिर कोई चोर चोरी करने के इरादे से आएगा तो वो दस्तावेजों का क्या करेगा। यह एक रहस्य बन गया है।

वहीं सोनहत के कुछ लोग किसी बड़े मामले को छिपाने जाने की प्लानिंग का आरोप भी लगा रहे हैं। बहरहाल थाना प्रभारी आरपी साहू ने मौका मुआयना कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


आरटीआई से विभागीय योजना की जानकारी मांगने की चर्चा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कृषि विभाग सोनहत में सूचना के अधिकार के तहत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आवेदन लगाया था। इसमें विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी शामिल थी। हालांकि विभाग द्वारा सूचना के अधिकार से जानकारी दी जा चुकी है लेकिन अचानक चोरी की घटना से कई सवाल उठने लगे हैं।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग