14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Theft in teacher’s banglow: शिक्षक के बंगले से 20 लाख की ज्वेलरी व कैश समेत 25 लाख की चोरी, घूमने गया था परिवार

Theft in teacher's banglow: आधी रात घर पहुंचे शिक्षक को कमरों का नजारा देख उड़ गए होश, सुबह कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट, सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची

Theft in teacher's banglow
Police on the spot

बैकुंठपुर. कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे छिंदडांड़ शिवाजी चौक पर एनएच किनारे स्थित शिक्षक के बंगले को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने बुधवार की रात बंगले (Theft in teacher's banglow) का ताला तोडक़र 20 तोला सोना-नकद सहित कुल २५ लाख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार की सुबह शिक्षक ने कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित डॉग क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

शिक्षक यादवेंद्र मिश्रा का मकान लोक-परलोक ढाबा बैकुंठपुर के छिंदडांड़ शिवाजी चौक पर एनएच 43 किनारे स्थित है। शिक्षक परिवार सहित बुधवार को बाहर गए थे और रात करीब डेढ़ बजे घर लौटे। इसी बीच अज्ञात चोर गिरोह ने बुधवार रात करीब 11 से डेढ़ बजे के बीच चोरी की वारदात (Theft in teacher's banglow) को अंजाम दिया है।

चोर गिरोह ने शिक्षक के बंगले का ताला तोडक़र (Theft in teacher's banglow) अंदर घुसे और अलमारी में रखी करीब 20 लाख रुपए की ज्वेलरी व 5 लाख नकद समेत 25 लाख पार कर दिए। गुुरुवार सुबह कोतवाली थाना को सूचना दी। मामले में मौके पर डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। एसडीओपी राजेश साहू भी मौके पर जायजा लेने पहुंचे और घर सहित आसपास एरिया का मुआयना किया।

ये भी पढ़ें:Theft in Deputy collector house: डिप्टी कलेक्टर के शासकीय आवास में चोरों का धावा, ज्वेलरी-कैश समेत अन्य सामान ले उड़े

Theft in teacher's banglow: टीम जांच में जुटी

साइबर टीम प्रभारी विनोद पासवान भी टीम के साथ जांच में जुटे हैं। पुलिस मोबाइल लोकेशन सहित अन्य डेटा खंगाल रही है। कोतवाली पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे से चोरों (Theft in teacher's banglow) का सुराग ढूंढ रही है।

दूसरी ओर उसी रोड से शासकीय शराब दुकान लोग जाते हैं, जो 10 बजे तक खुली रहती है और दुकान बंद होने के बाद आसपास ठेले लगाने वाले लोग 11-12 बजे तक लौटते हैं। उस सडक़ पर आधी रात तक चहल-पहल रहती है। चोरी की बड़ी वारदात के बाद लोग भयभीत हैं।