
Villager injured in tiger attack
सोनहत. Tiger attack: जंगल मे मवेशियों को चराने लेकर गया मवेशी मालिक बाघ के हमले में घायल हो गया। जबकि बाघ ने मवेशियों के झुंड से एक गाय को मार डाला। यह घटना ग्राम कचोहर निग्नोहर के जंगल में शुक्रवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। यह क्षेत्र अविभाजित कोरिया जिले के देवगढ़ रेंज में आता है और गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है।
घटना के संबंध में बाघ के हमले मे घायल ग्राम कचोहर निवासी ग्रामीण सनेश लाल पिता देवलाल उम्र 53 वर्ष ने बताया कि वह शुक्रवार को गांव से करीब 2 किमी दूर जंगल में अपने मवेशियों को चराने गया था।
इस दौरान जंगल में अचानक मवेशियों की आवाज आने लगी, उसने देखा कि मवेशी एक जगह पर झुंड बनाकर खड़े है। जब पास गया तो देखा कि एक बाघ गाय को मारकर खा रहा था।
इसी बीच बाघ की नजर पड़ते ही वह मेरी ओर दौड़ा और मुझ पर झपट्टा मारा। यह देख मैंने उसे धक्का दिया और वहां से भाग निकला। इसके बाद बाघ फिर से मृत गाय को खाने लगा। इसके बाद गांव आकर उसने लोगों को बताया और वन विभाग को सूचना दी।
मवेशी मालिक अस्पताल में भर्ती
वन विभाग के वाहन से घायल सनेश लाल को रात 10 बजे सोनहत सीएचसी में भर्ती किया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। इधर शनिवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की।
बाघ ने किया है हमला
इस मामले में एसडीओ वन अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण के बताए अनुसार बाघ ने हमला किया है। वन अमला बाघ का लोकेशन ट्रेस करने और पंजों के निशान खोजने में जुटा हुआ है।
Published on:
28 Oct 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
