
Fertilizers stock
बैकुंठपुर. आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में 3396.650 टन रासायनिक खाद भण्डारण हुआ है। बावजूद पंजीकृत किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर बेचने में कोताही बरत रहे हैं। एडवांस लिफ्टिंग के लिए निर्धारित फरवरी से 15 जून तक जानकारी के अभाव में कोई किसान खाद का उठाव नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि जिला विपणन विभाग को वर्ष 2022-23 में 9100 टन रासायनिक खाद बिक्री करने टारगेट मिला है। जिसमें से 5779.490 टन मिल चुका है। वहीं प्रारंभिक स्टॉक सहित आवंटित 6014.790 टन रासायनिक खाद है।
जिला विपणन विभाग के माध्यम से 3369.650 टन खाद विभिन्न समितियों को भेज दिया गया है। वर्तमान में 2645.140 टन स्टॉक में पड़ा हुआ है। हालांकि कोरिया में टारगेट के मुकाबले 29.07 फीसदी खाद आवंटन हुआ है। कोरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में करीब 33 हजार किसान पंजीकृत हैं।
एडवांस लिफ्टिंग के लिए निर्धारित समय फरवरी से 15 जून तक रासायनिक खाद का उठाव करने पर जीरो फीसदी ब्याज लगता है। वहीं बाद में खाद का उठाव करने पर 4 फीसदी ब्याज देना पड़ता है।
बावजूद जिला विपणन विभाग व समितियों की उदासीनता के चलते पंजीकृत किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर मिलने वाले एडवांस लिफ्टिंग स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है। पंजीकृत किसान जागरुकता व जानकारी के अभाव में हर साल 4 फीसदी ब्याज पर रासायनिक खाद खरीदते हैं।
वर्मी कंपोस्ट बेचने रासायनिक खाद के कोटे में कटौती
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में रासायनिक खाद बिक्री करने 11001 टन टारगेट मिला था। लेकिन वर्ष 2022-23 में वर्मी कंपोस्ट को बेचने रासायनिक खाद के कोटे में कटौती कर दी गई है। जिले को इस वर्ष 9100 टन रासायनिक खाद मिलेगा। क्योंकि गोठानों में निर्मित होने वाली वर्मी कंपोस्ट की बिक्री करने और जैविक खाद की ओर प्रेरित करने रासायनिक खाद के कोटे में कटौती हुई है।
खाद उठाव करने पर लगता है जीरो प्रतिशत ब्याज
एडवांस लिफ्टिंग में खाद का उठाव करने पर जीरो फीसदी ब्याज लगता है। लेकिन जिले में बहुत कम किसान उठाते हैं। हम खाद का भण्डारण (Stock) कर समितियों को उपलब्ध कराते हैं। समिति के लोगों को ही समय पर खाद वितरण करना होता है।
बीएस टेकाम, जिला विपणन अधिकारी कोरिया
Published on:
01 May 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
